नागौर. जिले के खींवसर में दिनदहाड़े व्यापारी का अपहरण कर फिरौती मांगने (Trader kidnapped in broad daylight in nagaur) का मामला सामने आया है. खींवसर के नामी व्यापारी कमल किशोर चांडक अपने वेयरहाउस प्रेमनगर पर थे. इस दौरान चारपहिया वाहन में सवार होकर 5 लोग आए और फिल्मी अंदाज में बंदूक के बल पर व्यापारी का अपहरण कर ले गए. डेढ घंटे तक मारपीट के बाद व्यापारी को बदमाश सड़क पर फेंककर भाग गए.
मामला खींवसर पुलिस थाना क्षेत्र का है. पुराने लेनदेन को इस घटना की वजह बताई जा रही है. व्यापारी का भतीजा बिहारी चांडक ने बताया कि रविवार दोपहर में अंकल कमल किशोर चांडक अपने वेयर हाउस प्रेमनगर पर थे. इस दौरान अजय सियाग समेत 5 लोग आए और व्यापारी को बंदूक के बल पर अपहरण कर उन्हीं की गाड़ी में ड्राइवर के साथ ले गए. वारदात के दौरान ड्राइवर को बांध दिया गया.
व्यापारी का दिनदहाड़े अपहरण पढ़ें.डरा धमकाकर रंगदारी और फिरौती मांगने वाले 17 बदमाश गिरफ्तार, हार्डकोर अपराधियों को फरारी कटवाने का भी करते थे काम
डेढ़ घंटे तक कार में की मारपीट
बदमाश डेढ घंटे तक व्यापारी के साथ कार में मारपीट करते रहे और डेढ करोड़ की फिरौती (1 crore 50 lakh rupees extortion) की मांग की. मारपीट के बाद बदमाश व्यापारी को सड़क पर फेंककर भाग गए. इसके बाद सूचना पर खींवसर पुलिस व्यापारी को थाने लेकर पहुंची. वारदात के बाद काफी संख्या में थाने के बाहर ग्रामीण एकत्रित हो गए. व्यापारी कमल किशोर ने बताया कि वेयर हाउस में घुसे 4-5 बदमाशों में से एक ने मेरी गर्दन पकड़ी और जकड़ लिया. वह बचाओ-बचाओ चिल्लाए तो वहां काम कर रहे मजदूर कारीगर दौड़े तो एक बदमाश ने गोली मारने की धमकी दे दी. इसपर वे सब भी डर गए. बदमाशों ने मुझे कार में डाला और ले गए. इस दौरान ड्राइवर से मारपीट भी की. ड्राइवर को भी बदमाश गाड़ी में ही साथ ले गए.
पढ़ेंभरतपुर से अगवा व्यापारी को पुलिस ने धौलपुर से दस्तयाब किया, बदमाशों ने पहाड़ों के बीच बंधक बनाकर रखा...30 लाख मांगी थी फिरौती
बदमाशों ने करीब डेढ़ घंटे तक कार में घुमाया. डेढ़ करोड़ की फिरौती मांगी और लॉरेन्स गैंग के गुर्गे को सौंपने (Threatened to hand over Lawrence gang) की धमकी दी. उन्होंने कहा था कि लॉरेंस के गुर्गे पैसे वसूल करना जानते हैं. इसके बाद रास्ते में छोड़कर भाग गए. खींवसर थानाधिकारी अशोक बिस्सू ने बताया कि यह पूरा मामला पैसों के लेन-देन को लेकर हुआ है. टीमें तैयार करके जांच की जा रही है.