राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Youths Drowned in Nagaur: पानी के टांके में डूबने से तीन युवकों की मौत - Three youths died due to drowning in Water Tank

नागौर जिले के रियां बड़ी उपखंड के थांवला थाना क्षेत्र के एक गांव में तीन युवकों की टांके में डूबने से मौत हो (Three youths died due to drowning in water Tank) गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा.

Three Youths Drowned in Nagaur
पानी के टांके में डूबने से तीन युवकों की मौत

By

Published : Jun 5, 2022, 8:12 PM IST

Updated : Jun 6, 2022, 6:00 AM IST

नागौर. जिले के रियां बड़ी उपखण्ड के थांवला थाना क्षेत्र के आसन ढानीपुरा गांव से दिल को झकझोर देने वाली घटना सामने आ रही है. तीन युवकों की एक खेत में बने टांके में डूब जाने से मौत हो गई. जानकारी के अनुसार एक खेत पर बने टांके में पानी पीने एक युवक टांके में उतरा तो पैर फिसलने से युवक डूब गया. दो अन्य युवकों ने जब पहले युवक को डूबते देखा तो वे भी उसे बचाने की कोशिश में टांके में डूब (Three youths died due to drowning in water Tank) गए.

मृतकों में दो युवक कालूराम पुत्र गोपालराम उम्र 15 वर्ष जाति बागरिया और सुरेश पुत्र गोपालराम उम्र 25 वर्ष जाति बागरिया सगे भाई थे. जबकि एक अन्य मृतक साबुराम पुत्र चोथुराम उम्र 25 वर्ष भी खानाबदोश जाति का ही था. दोनों भाई पानी लाने का बोलकर अपने डेरे से निकले थे. काफी देर तक वापस नहीं लौटे तो घर वालों ने तलाश की जिसपर तीनों कों के शव टांके में मिले.

पढ़े:Deadly step in Domestic Dispute : दो बच्चों को लेकर नर्मदा पुल से कूदा युवक, दोनों की मौत, पिता पर हत्या का केस दर्ज

ग्रामीणों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. ग्रामीणों की सूचना पर थांवला थानाधिकारी मय जाब्ता मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों के सहयोग से मृतकों के शव टांके के बाहर निकलवाये. तीनों मृतकों के शव थांवला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर रखवाए गए हैं जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिए जाएंगे.

Last Updated : Jun 6, 2022, 6:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details