नागौर. जिले के रियां बड़ी उपखण्ड के थांवला थाना क्षेत्र के आसन ढानीपुरा गांव से दिल को झकझोर देने वाली घटना सामने आ रही है. तीन युवकों की एक खेत में बने टांके में डूब जाने से मौत हो गई. जानकारी के अनुसार एक खेत पर बने टांके में पानी पीने एक युवक टांके में उतरा तो पैर फिसलने से युवक डूब गया. दो अन्य युवकों ने जब पहले युवक को डूबते देखा तो वे भी उसे बचाने की कोशिश में टांके में डूब (Three youths died due to drowning in water Tank) गए.
मृतकों में दो युवक कालूराम पुत्र गोपालराम उम्र 15 वर्ष जाति बागरिया और सुरेश पुत्र गोपालराम उम्र 25 वर्ष जाति बागरिया सगे भाई थे. जबकि एक अन्य मृतक साबुराम पुत्र चोथुराम उम्र 25 वर्ष भी खानाबदोश जाति का ही था. दोनों भाई पानी लाने का बोलकर अपने डेरे से निकले थे. काफी देर तक वापस नहीं लौटे तो घर वालों ने तलाश की जिसपर तीनों कों के शव टांके में मिले.