राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

प्रभारी मंत्री, वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री और उच्च शिक्षा राज्य मंत्री नागौर जिले के दौरे पर - नागौर की खबर

नागौर में जिले के प्रभारी मंत्री, वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री सुखराम बिश्नोई और उच्च शिक्षा राज्य मंत्री भंवर सिंह भाटी नागौर जिले के दौरे पर रहे. इस दौरान सुखराम बिश्नोई ने कहा कि राज्य सरकार स्कूल, सड़क और अस्पताल जैसे विकास के कामों में कोई कसर बाकी नहीं रखेगी.

प्रभारी मंत्री नागौर जिले के दौरे पर,  Minister in charge on tour of Nagaur district, नागौर की खबर,  nagore news
प्रभारी मंत्री, वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री और उच्च शिक्षा राज्य मंत्री नागौर जिले के दौरे पर

By

Published : Dec 3, 2019, 6:23 AM IST

Updated : Dec 3, 2019, 7:06 AM IST

नागौर.जिले के प्रभारी मंत्री, वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री सुखराम बिश्नोई और उच्च शिक्षा राज्य मंत्री भंवर सिंह भाटी नागौर जिले के दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने जिले की पीपासर ग्राम पंचायत में नवनिर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सेवड़ी के शाला कक्षों का लोकार्पण किया.

प्रभारी मंत्री, वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री और उच्च शिक्षा राज्य मंत्री नागौर जिले के दौरे पर

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री सुखराम बिश्नोई ने अपने सम्बोधन में कहा कि राज्य सरकार स्कूल, सड़क और अस्पताल जैसे विकास के कामों में कोई कसर बाकी नहीं रखेगी. उन्होंने कहा कि सरकार पूरी जिम्मेदारी से अपने सभी वादे निभाएगी. ग्रामीण क्षेत्रों के समग्र विकास के लिए ने 500 से अधिक आबादी वाले प्रदेश के 342 गांवों को डामर सड़क से जोड़ने की स्वीकृति जारी कर दी गई है. अगले चार 4 सालों में प्रदेश की प्रत्येक ग्राम पंचायत में विकास पथ का निर्माण करवाया जाएगा.

पढ़ेंः नागौर में स्टेयरिंग फेल होने के बाद तीन बार पलटी कार, पिता की मौत, बेटा घायल

इसी के साथ प्रभारी मंत्री ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन के लिए 5 बीघा भूमि भामाशाह गोमती देवी सुथार, गांव में गौशाला और शमशान अधिक का विकास करने के लिए भामाशाह राम सिंह जी के परिवारों का आभार जताया. साथ ही समाज के लिए योगदान करने के उनके जज्बे की सराहना की. उच्च शिक्षा राज्य मंत्री भंवर सिंह भाटी ने इस अवसर पर कहा कि गुरु जंभेश्वर जी और संत पीपाजी ने नर सेवा नारायण सेवा की जो शिक्षा दी थी, आज उनकी शिक्षाओं का अनुसरण कर हमें सही मार्ग पर चलने की प्रेरणा मिलती है. उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए सभी गांव वासियों को तमाम तरह के मतभेदों से ऊपर उठकर साथ मिलकर प्रयास करना चाहिए. उच्च शिक्षा राज्यमंत्री ने पीपासर के सरकारी स्कूल को आठवीं से दसवीं कक्षा तक करने के लिए शिक्षा राज्य मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा से बात कर इसे सूची में शामिल करवाने का आश्वाशन दिया.

पढ़ेंः सरकार ने विकास के नए आयाम स्तापित किए हैं, कभी द्वेषता को लेकर कार्रवाई नहीं की हैः मंत्री सुखराम विश्नोई

बता दें कि पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी, विधायक मोहन राम चौधरी, विधायक बिहारीलाल बिश्नोई, पूर्व विधायक हबीबुर्रहमान अशरफी लांबा ने भी समारोह को संबोधित किया.
विधायक मोहन राम चौधरी ने मंच से नवनिर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पीपासर की बाउंड्री वॉल और सानिया गौशाला में पानी की व्यवस्था के लिए ट्यूबवेल विधायक निधि से बनवाने की घोषणा की. इस अवसर पर पीपासर महंत भक्ति स्वरूप महाराज, सीएमएचओ डॉ. सुकुमार कश्यप, बीसीएमओ डॉ महेंद्र मीणा सहित जनप्रतिनिधि गण,अधिकारीगण और बड़ी संख्या में आम जन उपस्थित थे.

Last Updated : Dec 3, 2019, 7:06 AM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details