नागौर.जिले के रियांबड़ी इलाके के थावला थाना में आयुवेर्दिक अस्पताल के पास निर्माणाधीन मार्केट की छत पर मार्बल फिटिंग कर रहे तीन मजदूर हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गए (Three laborers came in grip of high tension line). इस हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घटना की जानकारी मिलते ही लोग छत पर पहुंचे और तीनोंं को अस्पातल पहुंचाया. चिकित्सकों ने एक मजदूर को मृत घोषित कर दिया, बाकी गंभीर रूप से घायल दो मजदूरों को अजमेर रेफर कर दिया है.
बुधवार को तीनों मजदूर काम करने के लिए आए थे: थावला थाना के एसएचओ हीरालाल ने बताया कि पिछले कई माह से आयुर्वेदिक अस्पताल के पास मार्केट निर्माण का काम जारी है. इसकी छत पर थांवला निवासी रघुनाथराम, उसका सगा भाई राकेश और चचेरा भाई अशोक बुधवार सुबह ही मार्बल फिटिंग का काम करने आए थे. मार्बल, सीमेंट एवं कंकरीट को छत तक ले जाने के लिए डोली-क्रेननुमा मशीन लगाकर काम सुचारु रखा. अचानक से मशीन की मोटर खराब हो गई जिसके बाद सभी ने लोहे के पाइप से डोली को ऊपर खींचना तय किया. इस दौरान मजूदरों को पता था कि ऊपर से हाईटेंशन लाईन गुजर रही है.