नागौर. खींवसर थाना इलाका के पांचला कांटिया रोड पर तेज रफ्तार से आ रही दो बाइकों में आमने-सामने टक्कर हो गई. जिसमें तीन बाइक सवार की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं दो गंभीर घायल हो गए, जिन्हें राहगीरों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खींवसर पहुंचाया. दोनों घायलों का प्राथमिक उपचार करने के बाद जोधपुर रेफर कर दिया गया.
नागौर में बाइक की टक्कर में तीन की मौत पुलिस के मुताबिक मृतक और घायल सभी कांटिया निवासी बताए जा रहे हैं. सूचना मिलने के बाद खींवसर थाना पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से घटना की जानकारी ली और थाना प्रभारी बृजेंद्र सिंह ने घटनास्थल पर पहुंचकर जायजा लिया.
यह भी पढ़ें.धौलपुर: निकाय चुनाव में जीत के जश्न के दौरान अंधाधुंध फायरिंग, VIDEO वायरल
बताया जा रहा है कि एक बाइक पर तीन युवक बैठे थे, जो पांचला से अपने गांव काटिया जा रहें थे. वहीं दूसरी बाईक पर दो युवक पांचला गांव की तरफ जा रहे थे, तभी दोनों बाइक आपस में टकराने से हादसा हो गया. तीनों मृतकों के शव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खींवसर की मोचरी में रखे गए हैं. सोमवार को परिजनों की मौजूदगी में मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर शव सौंपा जाएगा.
झालावाड़ के असनावर थाना क्षेत्र के डूंगर गांव की घाटी में मोटरसाइकिल और कार की आमने-सामने भिड़ंत हो गई. हादसे में 1 व्यक्ति की मौत हो गई और 2 लोग घायल हो गए. घायलों का एसआरजी अस्पताल में इलाज जारी है.