नागौर.जिले के खींवसर कस्बे में तालाब में नहाने गए तीन बच्चों की डूबने से मौत हो गई. सभी की उम्र 14-15 साल बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक खींवसर निवासी आसिफ, जावेद और सावन गुरुवार शाम को खेलने के लिए स्टेडियम गए थे. वहां पास में ही बख्त सागर तालाब है, जहां ये तीनों तालाब में नहाने उतर गए.
करीब एक घंटे तक तीनों बाहर नहीं आए तो आसपास के लोगों को कुछ शंका हुई. इसके बाद इनकी तलाश के लिए कुछ लोग तालाब में उतरे. करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद तीनों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया. जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया.