राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नागौर: शादी समारोह से लौटते वक्त अनियंत्रित कार डिवाइडर से टकराई, तीन लोगों की मौत...तीन अन्य घायल

नागौर-अजमेर मार्ग पर ताऊसर के पास रिंग रोड पर अचानक एक कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई. हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. नाजुक हालत में घायलों को जेएलएन अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद इलाज के लिए जोधपुर रेफर कर दिया गया है.

nagore news, rajasthan news, नागौर न्यूज, राजस्थान न्यूज
अनियंत्रित होकर कार डिवाइडर से टकराई

By

Published : Nov 27, 2020, 4:44 PM IST

नागौर.जिले में शुक्रवार सुबह एक कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई. हादसे में जोधपुर जिले के तीन युवकों की मौत हो गई. तीनों युवक नागौर जिले के मूंडवा गांव में शादी समारोह से लौट रहे थे. दुर्घटना में तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

अनियंत्रित होकर कार डिवाइडर से टकराई

हादसे के बाद रास्ते में सदर थाना इलाके के नागौर-अजमेर मार्ग पर ताऊसर के पास रिंग रोड पर अचानक उनकी कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई. जानकारी मुताबिक रोड पर गाय आ जाने से कार अनियंत्रित हो गई थी.

वहीं, गति तेज होने के कारण चालक कार को नियंत्रित नहीं कर पाया और डिवाइडर में जा भिड़ा. इसके बाद सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. साथ ही घटनास्थल के सामने होटल में बैठे ग्रामीणों की मदद से कार में फंसे लोगों को सदर थाना पुलिस ने बाहर निकाला.

पढ़ें:जयपुर में दो अलग-अलग सड़क हादसों में 8 लोग घायल

ग्रामीणों के अनुसार कार चालक की लापरवाही के कारण दुर्घटना हुई है. उनका कहना है कि चालक तेज गति से वाहन चला रहा था. हादसे में सुमित, खेड़ापा और राकेश वाल्मीकि की मौत हो गई. साथ ही कार में सवार मोहित, अजय और किशन की हालत नाजुक देखते हुए नागौर के जेएलएन अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रेफर कर दिया गया है. तीनों शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. साथ ही दुर्घटना की सूचना पर परिजन नागौर पहुंच गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details