नागौर.जिले में शुक्रवार सुबह एक कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई. हादसे में जोधपुर जिले के तीन युवकों की मौत हो गई. तीनों युवक नागौर जिले के मूंडवा गांव में शादी समारोह से लौट रहे थे. दुर्घटना में तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
अनियंत्रित होकर कार डिवाइडर से टकराई हादसे के बाद रास्ते में सदर थाना इलाके के नागौर-अजमेर मार्ग पर ताऊसर के पास रिंग रोड पर अचानक उनकी कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई. जानकारी मुताबिक रोड पर गाय आ जाने से कार अनियंत्रित हो गई थी.
वहीं, गति तेज होने के कारण चालक कार को नियंत्रित नहीं कर पाया और डिवाइडर में जा भिड़ा. इसके बाद सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. साथ ही घटनास्थल के सामने होटल में बैठे ग्रामीणों की मदद से कार में फंसे लोगों को सदर थाना पुलिस ने बाहर निकाला.
पढ़ें:जयपुर में दो अलग-अलग सड़क हादसों में 8 लोग घायल
ग्रामीणों के अनुसार कार चालक की लापरवाही के कारण दुर्घटना हुई है. उनका कहना है कि चालक तेज गति से वाहन चला रहा था. हादसे में सुमित, खेड़ापा और राकेश वाल्मीकि की मौत हो गई. साथ ही कार में सवार मोहित, अजय और किशन की हालत नाजुक देखते हुए नागौर के जेएलएन अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रेफर कर दिया गया है. तीनों शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. साथ ही दुर्घटना की सूचना पर परिजन नागौर पहुंच गए हैं.