नागौर. राजस्थान मुस्लिम वक्फ बोर्ड के चैयरमेन खानू खान बुधवाली शुक्रवार को मेड़ता सिटी के दौरे पर रहे. वे यहां हाफिज अब्दुल रज्जाक दरवाजे के लोकार्पण समारोह में शिरकत करने आए थे. इस दौरान बुधवाली ने मेड़ता में वक्फ संपत्तियों का जायजा भी लिया. उन्होंने कहा कि प्रदेश में वक्फ बोर्ड की जमीनों पर कब्जा करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा.
अजमेर-गोटन रोड पर नवनिर्मित हाफिज अब्दुल रज्जाक दरवाजे के लोकार्पण के दौरान उन्होंने कहा कि मेड़ता सिटी साम्प्रदायिक सौहार्द की मिसाल है. यहां मीरा द्वार और चतुर्भुज द्वार है तो हाफिज अब्दुल रज्जाक द्वार भी है. उन्होंने कहा कि मेड़ता का सामाजिक सद्भाव देश के उन लोगों के लिए सबक है, जो किसी न किसी बहाने से सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करते रहते हैं. वक्फ बोर्ड के चैयरमेन और अन्य अतिथियों ने फीता काटकर नवनिर्मित दरवाजे का लोकार्पण किया.