राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नागौर की डीडवाना नगर पालिका के चुनाव के लिए नामांकन का तीसरा दिन, 93 प्रत्याशियों ने भरे फॉर्म

नागौर जिले के डीडवाना में स्थानीय निकाय चुनाव के नामांकन के तीसरे दिन सोमवार को 93 उमीदवारों ने अपने नामांकन पेश किए हैं. यहां तीन दिन में अब तक कुल 109 नामांकन पेश किए जा चुके हैं. डीडवाना नगर पालिका के 40 वार्डों में 16 नवंबर को चुनाव होने हैं. जिसके लिए नामांकन की कल आखिरी तारीख है.

Third day of nomination for election of Didwana Municipality of Nagaur, Nagaur news, नागौर न्यूज

By

Published : Nov 4, 2019, 9:29 PM IST

नागौर. प्रदेश के 49 स्थानीय निकायों के चुनाव 16 नवम्बर को होने हैं, जिनके नतीजे 19 नवंबर को आएंगे. ऐसे में जिले के दो स्थानीय निकाय मकराना नगर परिषद और डीडवाना नगरपालिका के भी चुनाव होने हैं.

नागौर की डीडवाना नगर पालिका के चुनाव के लिए नामांकन का तीसरा दिन

मकराना नगर परिषद के 55 और डीडवाना नगरपालिका के 40 वार्डों में चुनाव होने हैं. जिनके लिए आवेदन का सोमवार को तीसरा दिन था. बता दें कि डीडवाना की अगर बात की जाए तो कचहरी परिसर में सोमवार को आवेदनकर्ता और उनके समर्थकों की भीड़ उमड़ी. कई आवेदनकर्ता गाजे-बाजों के साथ रैली के रूप में पहुंचे तो कुछ सादगी से अपना आवेदन करने पहुंचे.

पढ़ेंःनागौरः मकराना में एटीएम लूट का असफल प्रयास, जांच में जुटी पुलिस

आवेदकों के साथ आने वाले समर्थकों को हालांकि कचहरी परिसर के बाहर ही रोका जा रहा था. जिसके कारण परिसर के अंदर और बाहर दोनों तरफ काफी भीड़ भाड़ रही. वहीं जिसको देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था भी चाकचौबंद नजर आई. आवेदकों में भी काफी उत्साह आज नजर आया. अभी तक हालांकि किसी भी दल द्वारा प्रत्याशियों की घोषणा नहीं कि गई है. ऐसे में संभावितों ने बिना सिंबल के ही आवेदन किये हैं. कई आवेदक ऐसे हैं, जिन्होंने पार्टी के साथ निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में भी आवेदन किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details