नागौर. जिला मुख्यालय पर स्थित ऑफिसर कॉलोनी में एक चोर ने दिनदहाड़े कार्मिक के घर में घुसकर चोरी का प्रयास किया. घर में मौजूद महिला के जगने पर चोर ने महिला के गर्दन पर चाकू लगा दिया और रुपये मांगे. इस मामले में कॉलोनी की महिलाओं ने जिला कलेक्टर से अज्ञात युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
कलेक्ट्रेट कार्यालय में तैनात कार्मिक बनवारी लाल ड्यूटी पर था और उसकी पत्नी घर पर अकेली थी. चोर दिन में पीछे के दरवाजे से घर में घुस गया और चोरी करने लगा. इसी बीच कार्मिक की पत्नी माया जाग गई. जिसके बाद नकाबपोश चोर ने माया के गर्दन पर चाकू लगाकर धमकाया और मौके से फरार हो गया. वहीं, आसपास के ऑफिसर कॉलोनी में रहने वाले कार्मिकों को वारदात की सूचना मिली. जिसके बाद वो कलेक्ट्रेट पहुंचे और जिला कलेक्टर डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी से सुरक्षा की मांग की.