नागौर.जिले के लाडनूं उपखंड क्षेत्र के तंवरा गांव में बुधवार को एक व्यक्ति ने खुदकुशी कर ली. बता दें कि व्यक्ति ने पेड़ पर फंदा बनाकर उससे झूल गया. वहीं, मृतक सिकंदर पेशे से चालक था जो मंगलवार शाम 6 बजे ही डयूटी से घर आया था.
जानकारी के अनुसार तंवरा निवासी सिकंदर नामक व्यक्ति ने अपने घर से थोड़ी सी दूरी पर स्थित स्कूल में पेड़ से फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली. स्कूल के ठीक सामने उसकी बुआ का मकान था. सुबह जब उसकी बुआ उठी तो देखा कि एक व्यक्ति स्कूल के पेड़ से लटका हुआ है. सिकंदर की बुआ ने अपने पड़ोसियों को इसकी सूचना दी. लोगों ने वहां जाकर देखा तो सिकंदर का शव पेड़ से लटका हुआ मिला. वहीं, इस घटना की जानकारी जसवंतगढ़ पुलिस को दी गई.