नागौर.जिला कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में नागौर नगर परिषद के आयुक्त, जिले के नगर पालिका के ईओ और प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक हुई. इस बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर मनोज कुमार और एससी-एसटी सेल की DYSP नियति शर्मा, नगर परिषद और पालिका यूनियन से जुड़े पदाधिकारी मौजूद रहे. 7वें वेतन के एरियर का भुगतान लंबे समय से पेंडिंग है, जो 75 लाख के करीब बताया जा रहा है. आयोग के सदस्य ने मीडिया से बातचीत में कहा कि राज्य सरकार के समक्ष इन मुद्दों को रखा जाएगा. बैठक में पूर्व में लिए गए एजेंडे पर चर्चा हुई.
बैठक में नागौर जिले के सफाई कर्मचारियों से जुड़े मुद्दे और उनकी समस्याओं पर चर्चा हुई. नागौर नगर परिषद क्षेत्र में 253 सफाईकर्मी नियमित रूप से, 50 संविदा पर लगे हुए हैं. आयोग के सदस्य स्वामी सत्यानंद महाराज ने बताया कि जल्द ही राज्य सरकार के समक्ष सफाई कर्मचारी यूनियन के पदाधिकारियों ने बैठक में 7वें वेतन के एरियर का भुगतान लंबे समय से पेंडिंग होने के मामले को रखेंगे. जो कि 75 लाख के करीब है.
बैठक में राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग के सदस्य स्वामी सदानंद महाराज ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि निकाय, विभागों और संस्थानों में अधीन कार्यरत सफाई कर्मचारियों को हर संभव सुविधा प्रदान की जाए. राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग के सदस्य स्वामी सदानंद महाराज ने कहा कि स्वच्छता बनाए रखने में सफाई कर्मियों की अहम भूमिका है. इसके लिए उनकी सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाए.