राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पुलिस ने हथकढ़ शराब बनाने के ठिकाने पर दी दबिश, हजारों लीटर वाश किया नष्ट - पुलिस ने वाश नष्ट किया

लॉकडाउन के बावजूद अवैध रूप से हथकढ़ शराब बनाने वाले बदमाशों के हौसले बुलंद हैं. नागौर के तोषिना में हथकढ़ शराब बनाने के ठिकाने पर पुलिस ने दबिश दी, लेकिन बदमाश भाग निकले. वहीं पुलिस ने मौके पर ही हजारों लीटर वाश नष्ट किया है.

nagaur news,  rajasthan news,  etvbhart news,  खुनखुना थाना पुलिस,  नागौर में हथकढ़ शराब, अवैध हथकढ़ शराब
वाश किया नष्ट

By

Published : May 5, 2020, 9:17 PM IST

नागौर. लॉकडाउन में अवैध रूप से शराब बेचने और हथकढ़ शराब बनाने वालों पर जिलेभर में कार्रवाई जारी है. लेकिन अवैध रूप से हथकढ़ शराब बनाने वाले बदमाश अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. पुलिस ने तोषिना में हथकढ़ शराब बनाने के ठिकाने पर दबिश दी, लेकिन बदमाश भाग निकले.

पुलिस ने हथकढ़ शराब बनाने के ठिकाने पर दी दबिश

जानकारी के अनुसार खुनखुना थाना पुलिस को तोषिना में रीको औद्योगिक क्षेत्र के पीछे, पीएचईडी भवन के पास और सार्वजनिक नाडी में हथकढ़ शराब बनाने की सूचना मिली तो इन जगहों पर दबिश दी गई. लेकिन इस कार्रवाई की भनक लगने पर इस गोरखधंधे में लगे बदमाश पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले ही भाग छुटे. पुलिस को मौके पर हजारों लीटर वाश प्लास्टिक की टंकियों में भरी हुई मिली है. जिसे नष्ट कर दिया गया.

पढ़ेंःजयपुर: शाहपुरा में 4 घंटे के लिए खुलेंगी दुकानें, सुबह 8 से दोपहर 12 का होगा समय

खुनखुना थानाधिकारी राजकुमार का कहना है कि अवैध रूप से शराब बेचने और हथकढ़ शराब बनाने वालों पर कार्रवाई जारी रहेगी. बता दें कि लॉकडाउन के बावजूद जिले के अलग-अलग इलाकों में अवैध रूप से शराब बेचने और हथकढ़ शराब बनाने वालों पर पिछले दिनों नागौर पुलिस ने कार्रवाई की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details