राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नागौरः झटेरा को ग्राम पंचायत बनाने पर मांझवास के लोगों ने दी सरकारी सुविधाओं के बहिष्कार की चेतावनी - राशन वितरण केंद्र

प्रदेशभर में जहां ग्राम पंचायतों के पुनर्गठन और नई ग्राम पंचायतों के निर्माण की प्रक्रिया चल रही है. वहीं नागौर में ग्राम पंचायतों के पुनर्गठन में अपनी मांगों को कई गांवों के लोगों ने मूंछ की लड़ाई बना लिया है. ऐसा ही एक मामला मांझवास गांव का है. यहां के ग्रामीणों ने उनके गांव के बजाए झटेरा को ग्राम पंचायत बनाने पर सरकारी सुविधाओं के बहिष्कार की चेतावनी दी है.

नागौर की खबर, Ration distribution center
मांझवास के लोगों ने दी सरकारी सुविधाओं के बहिष्कार की चेतावनी

By

Published : Dec 2, 2019, 7:09 PM IST

नागौर. जिले में नई ग्राम पंचायतों के गठन को लेकर चल रही कवायद के बीच आए दिन विरोध की खबरें सामने आ रही है. अब मांझवास गांव के लोगों ने उनके गांव के बजाए झटेरा को ग्राम पंचायत बनाने के प्रस्ताव के खिलाफ आवाज बुलंद की है. उन्होंने तो यहां तक चेतावनी दे दी कि उनके विरोध को दरकिनार कर झटेरा ग्राम पंचायत बनाई गई तो वे सरकारी सुविधाओं का बहिष्कार करेंगे. उनका कहना है कि ऐसा होने पर वे बिजली-पानी और सरकारी स्कूल तक का बहिष्कार करेंगे.

मांझवास के लोगों ने दी सरकारी सुविधाओं के बहिष्कार की चेतावनी

अपनी मांग को लेकर सैंकड़ों की संख्या में लोग कलेक्ट्रेट पहुंचे और प्रदर्शन किया. ग्रामीणों का कहना है कि फिलहाल झटेरा गांव झाड़ीसरा ग्राम पंचायत में आता है. दोनों के बीच ज्यादा दूरी भी नहीं है. फिर भी झटेरा को नई ग्राम पंचायत बनाया जा रहा है. जबकि वहां सरकारी कार्यालयों के लिए पर्याप्त जमीन नहीं है. न ही झटेरा में माध्यमिक स्तर का स्कूल है. जबकि मांझवास में सरकारी स्कूल सहित अन्य कई सुविधाएं हैं.

पढ़ें- संत लिखमीदासजी महाराज स्मारक विकास संस्थान अमरपुरा में 5 दिवसीय कार्यक्रम का आगाज

ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि झटेरा को ग्राम पंचायत बनाने पर मांझवास के लोग सरकारी स्कूल, आंगनबाड़ी, सरकारी अस्पताल, राशन वितरण केंद्र पर ताला जड़कर प्रदर्शन करेंगे और सरकार की तरफ से मिलने वाली बिजली भी नहीं लेंगे. साथ ही उन्होंने हर स्तर के चुनाव का बहिष्कार करने की भी चेतावनी दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details