नागौर. जिले में नई ग्राम पंचायतों के गठन को लेकर चल रही कवायद के बीच आए दिन विरोध की खबरें सामने आ रही है. अब मांझवास गांव के लोगों ने उनके गांव के बजाए झटेरा को ग्राम पंचायत बनाने के प्रस्ताव के खिलाफ आवाज बुलंद की है. उन्होंने तो यहां तक चेतावनी दे दी कि उनके विरोध को दरकिनार कर झटेरा ग्राम पंचायत बनाई गई तो वे सरकारी सुविधाओं का बहिष्कार करेंगे. उनका कहना है कि ऐसा होने पर वे बिजली-पानी और सरकारी स्कूल तक का बहिष्कार करेंगे.
अपनी मांग को लेकर सैंकड़ों की संख्या में लोग कलेक्ट्रेट पहुंचे और प्रदर्शन किया. ग्रामीणों का कहना है कि फिलहाल झटेरा गांव झाड़ीसरा ग्राम पंचायत में आता है. दोनों के बीच ज्यादा दूरी भी नहीं है. फिर भी झटेरा को नई ग्राम पंचायत बनाया जा रहा है. जबकि वहां सरकारी कार्यालयों के लिए पर्याप्त जमीन नहीं है. न ही झटेरा में माध्यमिक स्तर का स्कूल है. जबकि मांझवास में सरकारी स्कूल सहित अन्य कई सुविधाएं हैं.