मकराना (नागौर).कोरोना वायरस के चलते देश भर में लॉकडाउन है. इस दौरान सरकार और प्रशासन गरीबों और जरूरतमंदों तक भोजन पहुंचाने के दावे कर रहे हैं, लेकिन असल में गरीबों तक अभी भी खाना नहीं पहुंच रहा है. जिससे उन्हें अभी भी भूखे ही दिन गुजारने पड़ रहे हैं.
इसी कड़ी में मकराना शहर के विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर निवास करने वाले लोगों को राशन सामग्री नहीं मिल पा रही है, जिस कारण उन्हें भूखे ही रहना पड़ रहा है. शहर की पुलिया के पास रहने वाले और कचरा उठाकर दो जून की रोजी रोटी चलाने वाले गरीब परिवार ने बताया कि उन्हें इस समय खाना नहीं मिल पा रहा है. लॉकडाउन के कारण कचरा बीनने वाला काम भी बंद हो गया है. जिससे इस समय इन्हें दो जून की रोटी भी मय्यसर नहीं हो पा रही है.