राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नगौरः शहीद मुनीर खां के स्मारक का अनावरण - ऑपरेशन मेघदूत के दौरान शहीद मुनीर खां

नगौर के मकराना उपखण्ड के ग्राम बोरावड़ में सियाचीन ग्लेसियर में ऑपरेशन मेघदूत के दौरान 14 नवम्बर, 1989 को अपने प्राणों की आहूति देने वाले शहीद मुनीर खां के शहीद स्मारक का जिला सैनिक कल्याण बोर्ड के अधिकारी कर्नल राजवीर सिंह ने राष्ट्रीय ध्वज को फहराकर स्मारक का अनावरण किया.

nagore news, नगौर के शहीद मुनीर खां के स्मारक का अनावरण, ऑपरेशन मेघदूत के दौरान शहीद मुनीर खां, सियाचीन ग्लेसियर में ऑपरेशन मेघदूत, शहीद मुनीर खां के स्मारक का अनावरण, rajasthan news
शहीद मुनीर खां के स्मारक का अनावरण

By

Published : Dec 10, 2019, 5:45 PM IST

मकराना (नगौर).मकराना उपखण्ड के ग्राम बोरावड़ के नया बाजार पानी की टंकी के पास सियाचीन ग्लेसियर में ऑपरेशन मेघदूत के दौरान 14 नवम्बर, 1989 को अपने प्राणों की आहूति देने वाले शहीद मुनीर खां के शहीद स्मारक का 13 ग्रेनेडियर के अधिकारियों की उपस्थिति में जिला सैनिक कल्याण बोर्ड डीडवाना के अधिकारी कर्नल राजवीर सिंह ने राष्ट्रीय ध्वज को फहराकर स्मारक का अनावरण किया.

शहीद मुनीर खां के स्मारक का अनावरण

कर्नल राजवीर सिंह ने इस दौरान शहीद के माता-पिता बतूल बानो-समदर खां का शॉल ओढाकर सम्मान किया. इस अवसर पर 13 ग्रेनेडियर के नायब सुबेदार दाऊद अली खां के साथ सैनिकों का एक दल उपस्थित रहा और भारत माता के जयकारे के साथ शहीद को पुष्प चक्र अर्पित करते हुए सलामी दी गई.

जिला सैनिक कल्याण अधिकारी सिंह ने शहीद मुनीर खां का जीवन परिचय देते हुए बताया कि प्रदेशभर में शहीद मुनीर खां के साथ ही प्रदेश के 1700 शहीदों के स्मारकों के अनावरण कार्यक्रम भी किए जा रहे हैं. शहीद स्मारक के चोरों ओर सार्वजनिक चौक और छतों पर तिरंगे फहराये गए. वहीं ग्रामीणों ने भारत माता के जयकारे लगाते हुए शहीद स्मारक पर पुष्प मालाएं अर्पित की.

पढ़ेंः गहलोत 'राज' के 1 साल: सरकार को घेरने में BJP भी नहीं रही पीछे, लेकिन मिले ये जख्म

मकराना के पूर्व विधायक एवं कांग्रेस के जिलाध्यक्ष जाकिर हुसैन गैसावत ने भी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे वीर शहीदों ने देश और देश वासियों की रक्षा के लिये अपने प्राणों की आहुतियां दी है. जिन्हे कभी भुलाया नहीं जा सकता है. ऐसे वीर शहीदों की माताओं पर भी हमे गर्व है कि जिन्होंने वीर सपूत पैदा किये है.

साथ ही बताया कि दुश्मनों को हर मोर्चे पर विफल करने वाले सहासी वीर शहीद मुनीर खा हमेशा हमारे लिये प्रेरणा का स्त्रोत बने रहेगें. इस दौरान पूर्व विधायक भंवरलाल राजपुरोहित, प्रधान हिम्मत सिंह राजपुरोहित, कर्नल भागीरथ सिंह चौधरी, कैप्टिन रोशनसिंह, नारायण सिंह खिडिय़ा ने शहीद के जीवन पर प्रकाश डाला.

ABOUT THE AUTHOR

...view details