मकराना (नगौर).मकराना उपखण्ड के ग्राम बोरावड़ के नया बाजार पानी की टंकी के पास सियाचीन ग्लेसियर में ऑपरेशन मेघदूत के दौरान 14 नवम्बर, 1989 को अपने प्राणों की आहूति देने वाले शहीद मुनीर खां के शहीद स्मारक का 13 ग्रेनेडियर के अधिकारियों की उपस्थिति में जिला सैनिक कल्याण बोर्ड डीडवाना के अधिकारी कर्नल राजवीर सिंह ने राष्ट्रीय ध्वज को फहराकर स्मारक का अनावरण किया.
कर्नल राजवीर सिंह ने इस दौरान शहीद के माता-पिता बतूल बानो-समदर खां का शॉल ओढाकर सम्मान किया. इस अवसर पर 13 ग्रेनेडियर के नायब सुबेदार दाऊद अली खां के साथ सैनिकों का एक दल उपस्थित रहा और भारत माता के जयकारे के साथ शहीद को पुष्प चक्र अर्पित करते हुए सलामी दी गई.
जिला सैनिक कल्याण अधिकारी सिंह ने शहीद मुनीर खां का जीवन परिचय देते हुए बताया कि प्रदेशभर में शहीद मुनीर खां के साथ ही प्रदेश के 1700 शहीदों के स्मारकों के अनावरण कार्यक्रम भी किए जा रहे हैं. शहीद स्मारक के चोरों ओर सार्वजनिक चौक और छतों पर तिरंगे फहराये गए. वहीं ग्रामीणों ने भारत माता के जयकारे लगाते हुए शहीद स्मारक पर पुष्प मालाएं अर्पित की.