राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नागौरः मस्जिद के इमाम की लोगों से अपील, घरों में करें अल्लाह की इबादत

नागौर जिले के मकराना उपखमड के सुन्नी लगनशाह मस्जिद के इमाम मौलाना गुलाम सैयद अली ने बताया. कि यदि शुक्रवार को चांद दिखाई देता है या फिर शनिवार को रमजान माह का पहला रोजा सभी मुस्लिम रखेंगे. इसी के साथ ही विशेष रूप से तराबी की नमाज अदा की जाएगी. जिसको लेकर उन्होंने आम जनता से अपील करते हुए कहा, कि तराबी की विशेष नमाज भी इस बार सभी लोग लॉकडाउन की पालना करे.

By

Published : Apr 24, 2020, 8:27 PM IST

Updated : May 19, 2020, 1:18 PM IST

nagore news, ramazn, नागौर न्यूज, रमजान
मस्जिद के इमाम की लोगों से अपील...

मकराना (नागौर). रमजान का चांद शुक्रवार को दिखाई देगा, जिसके तहत ईशा की नमाज के दौरान विशेष रुप से तराबी की नमाज अदा की जाएगी. शुक्रवार को शहर की सभी मस्जिदों में पांच-पांच लोगों ने ही लॉकडाउन के चलते जुम्मे की नमाज अकीदत के साथ अदा की.

उपखंड की सुन्नी लगनशाह मस्जिद के इमाम मौलाना गुलाम सैयद अली ने बताया. कि यदि शुक्रवार को चांद दिखाई देता है या फिर शनिवार को रमजान माह का पहला रोजा सभी मुस्लिम रखेंगे. इसी के साथ ही विशेष रूप से तराबी की नमाज अदा की जाएगी.

पढ़ेंःपहली बार रमजान में सूनी रहेंगी मस्जिदें, धर्मगुरुओं ने की घरों में नमाज अदा करने की अपील

जिसको लेकर उन्होंने आम जनता से अपील करते हुए कहा, कि तराबी की विशेष नमाज भी इस बार सभी लोग लॉकडाउन की पालना करते हुए अपने अपने घरों में ही अदा करेंगे. उन्होंने मुस्लिम लोगों से अपील करते हुए कहा, कि वे प्रशासन का लॉकडाउन के तहत पूरा सहयोग करें.

Last Updated : May 19, 2020, 1:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details