मकराना (नागौर). रमजान का चांद शुक्रवार को दिखाई देगा, जिसके तहत ईशा की नमाज के दौरान विशेष रुप से तराबी की नमाज अदा की जाएगी. शुक्रवार को शहर की सभी मस्जिदों में पांच-पांच लोगों ने ही लॉकडाउन के चलते जुम्मे की नमाज अकीदत के साथ अदा की.
उपखंड की सुन्नी लगनशाह मस्जिद के इमाम मौलाना गुलाम सैयद अली ने बताया. कि यदि शुक्रवार को चांद दिखाई देता है या फिर शनिवार को रमजान माह का पहला रोजा सभी मुस्लिम रखेंगे. इसी के साथ ही विशेष रूप से तराबी की नमाज अदा की जाएगी.