नागौर. जिले के पांचौड़ी थाना इलाके की रहने वाली युवती को आत्महत्या के लिए मजबूर करने वाले युवक को गिरफ्तार करके न्यायालय मे पेश किया, जहां कोर्ट ने आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश दिए हैं.
पांचौड़ी थानाधिकारी निसार अहमद ने बताया कि 6 नवंबर को परिवादी ने रिपोर्ट देकर बताया कि आंकला गांव के रहने वाले भंवराराम ने उसकी रिश्तेदार युवती से फोन पर लगातार पिछले कई महीनों पहले बातचीत करके दोस्ती कर ली थी. आरोपी ने युवती को धीरे धीरे प्रेम जाल से फंसा कर उससे फोन पर शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव डालने लगा तो युवती ने मना कर दिया. इस पर आरोपी ने युवती को बदनाम करने की धमकी देकर प्रताड़ित करना शुरू कर दिया. जिससे युवती ने मानसिक दबाव के चलते 6 नवंबर को अपने घर में बने पानी के टांके में छलांग लगाकर सुसाइड कर लिया था.