राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

युवती को आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला, अदालत ने आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा - राजस्थान ताजा हिंदी खबरें

नागौर जिले के पांचौड़ी थाना क्षेत्र में 6 नवंबर को एक युवती ने पानी के टांके में कूद आत्महत्या कर ली थी. इस मामले में पुलिस ने आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने के आरोप में एक आरोपी को गिरफ्तार करके न्यायालय में पेश किया, जहां से अदालत ने आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश दिए हैं.

abetment to suicide, suicide case in Nagaur
युवती को आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला

By

Published : Dec 2, 2020, 2:37 AM IST

नागौर. जिले के पांचौड़ी थाना इलाके की रहने वाली युवती को आत्महत्या के लिए मजबूर करने वाले युवक को गिरफ्तार करके न्यायालय मे पेश किया, जहां कोर्ट ने आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश दिए हैं.

पांचौड़ी थानाधिकारी निसार अहमद ने बताया कि 6 नवंबर को परिवादी ने रिपोर्ट देकर बताया कि आंकला गांव के रहने वाले भंवराराम ने उसकी रिश्तेदार युवती से फोन पर लगातार पिछले कई महीनों पहले बातचीत करके दोस्ती कर ली थी. आरोपी ने युवती को धीरे धीरे प्रेम जाल से फंसा कर उससे फोन पर शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव डालने लगा तो युवती ने मना कर दिया. इस पर आरोपी ने युवती को बदनाम करने की धमकी देकर प्रताड़ित करना शुरू कर दिया. जिससे युवती ने मानसिक दबाव के चलते 6 नवंबर को अपने घर में बने पानी के टांके में छलांग लगाकर सुसाइड कर लिया था.

पढे़ं-कोटाः अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करते दो गिरफ्तर, गांजा बरामद

पांचौड़ी थाना पुलिस ने धारा 306 यानि आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करना/ उकसाने का आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया था. पुलिस ने मोबाइल कॉल डिटेल और अन्य साक्ष्य के आधार पर आत्महत्या के लिए उकसाने के लिए भंवराराम को गिरफ्तार करके न्यायालय पेश किया. जिसे कोविड जांच रिपोर्ट आने के बाद न्यायिक अभिरक्षा मे भेजने के आदेश दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details