नागौर. जिले के कुचेरा कस्बे में बुधवार को किसान नेता स्वर्गीय रामनिवास मिर्धा की 10वीं पुण्यतिथि उनके समाधी स्थल पर समारोह पूर्वक मनाई गई. स्व. मिर्धा की याद में बनाये गए समाधि स्थल पर सुबह से आस-पास के ग्रामीण क्षेत्र से लोगों की भीड़ आना शुरू हो गई और उनके समाधि स्थल पर उनके पुत्र हरेन्द्र मिर्धा ने मिर्धा के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किए. साथ ही उन्हें नमन किया.
पढ़ें- नागौर जिला अधिवक्ता संघ की बैठक आयोजित, 6 न्यायालय के लिए 100 बीघा भूमि के आवंटन की मांग
इस दौरान नागौर के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता डॉ. सहदेव चौधरी ने भी स्व. मिर्धा के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किए और उन्हें नमन किया. इस दौरान कुचेरा और आस-पास के ग्रामीण क्षेत्र से सैकड़ों लोग समाधि स्थल पर पंहुचे और उन्हें पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर मुंडवा प्रधान राजेन्द्र सहित कई जनप्रतिनिधि गण सामाजिक संगठन से जुड़े पदाधिकारियों ने स्व. मिर्धा के चित्र पर पुष्प अर्पित किए.
उनकी पुण्यतिथि पर उन्हें याद करते हुए डॉ. सहदेव चौधरी ने स्व. मिर्धा के कृतित्व को याद करते हुए कहा कि उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन में किसानों के लिए काम किया और उनके हक की लड़ाई लड़ी और अपने जीवन में गरीब मजदूर और किसानों के लिए काम करते रहे.