नागौर. पुलिस ने चोरी, लूट और नकबजनी करने वाले गैंग के 10 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. शातिर नकबजन सूने मकानों और दुकानों की रेकी कर वारदात को अंजाम देते थे. आरोपियों ने पूछताछ में 6 वारदातों का खुलासा किया है.
नागौर जिला पुलिस अधीक्षक अभिजीत सिंह के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश मीणा सीओं विनोद कुमार के सुपर विजन में कोतवाली थाना अधिकारी विजेंद्र सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. सीओ ने बताया कि शातिर नकबजन सूने मकानों और दुकानों की रेकी करते थे. रात के समय ताला तोड़कर या रोशनदान तोड़कर अंदर घुसकर चोरी को अंजाम देते थे. कोतवाली थाना इलाके के व्यास कॉलोनी से 14 सितंबर को बोलेरो कैंपर चोरी हो गई थी.
यह भी पढ़ें.नागौर जिले के विभिन्न इलाकों से 25 लोगों को किया राउंडअप, REET Exam में न हो कोई गड़बड़ी
इस मामले में सथेरण के ताराचंद संजय कोलोनी के अंकित सिंह को गिरफ्तार किया है. साथ ही मानसरोवर कॉलोनी इलाके में सूने मकान का 1 जुलाई को ताला तोड़कर वारदात मामले मे भाकरोद के विकास जाट बड़ली के नरेश फूलवारिया और चैनार के हुक्मी चंद रेगर को चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.
हनुमान बाग इलाके से 17 जुलाई को घर के ताले तोड़कर नगदी और कार की चाबियां उठाकर कार चुराने के मामले में नागौर के हरेंद्र सिंह और करण सिंह को पकड़ा है. नागौर के किले की ढाल पेट्रोल पंप के पीछे रहने वाले बिलाल रंगरेज ने रिपोर्ट दी कि उसकी मारुति जैन कार चोरी हो गई. कोतवाली थाना पुलिस ने चोरी का वाहन को बरामद करते हुए बरसी मोहल्ले सलीम धोबी और थलाजू गांव के दिनेश जाट और अजमेर गेट के शहजाद कायमखानी को गिरफ्तार करते हुए कोर्ट में पेश किया है.