नागौर.परबतसर के पटवारी ने खुद को केरल का मुख्य सचिव बताकर नागौर के जिला कलेक्टर पीयूष समारिया को व्हाट्सऐप कॉल लगा दिया. कॉल पर पटवारी ने मुख्य सचिव बताकर खुद के निलंबन की जांच को प्रभावित करने की बात कही. हालांकि कलेक्टर को शक हुआ और जांच के बाद पटवारी को गिरफ्तार कर लिया (Patwari arrested in fake call to collector) गया.
थानाधिकारी सुभाष चन्द्र पूनिया ने बताया कि आरोपी पटवारी ने जिला कलेक्टर नागौर पीयूष समारिया को केरल का मुख्य सचिव बनकर व्हाट्सऐप पर 18 अक्टूबर को दिन में लगभग 12 बजे ऑफिशियल नंबर पर फर्जी कॉल किया. लंबे समय से एपीओ चल रहे पटवारी समय सिंह मीणा की जांच प्रभावित करने के लिए अवगत करवाया. जिस पर जिला कलेक्टर ने समारिया संदेह के आधार पर पुलिस अधीक्षक नागौर राममूर्ति जोशी को इस मामले से अवगत करवाया. यह कॉल करने वाला व्यक्ति केरला में किसी भी पद पर कार्यरत नहीं है.