राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नागौर में बवाल, पथराव में जख्मी जेसीबी चालक की मौत - rajasthan news

नागौर में ताऊसर गांव के पास बंजारा बस्ती में अतिक्रमण हटाने पहुंचे दस्ते पर पथराव में एक जेसीबी चालक की मौत हो गई. इसके बाद जेएलएन अस्पताल के बाहर बीकानेर रोड पर लोगों ने जाम लगा दिया. फिलहाल पुलिस और प्रशासन के अधिकारी हालात काबू में करने का प्रयास कर रहे हैं.

nagaur news, नागौर में बवाल की खबर

By

Published : Aug 25, 2019, 4:09 PM IST

नागौर. ताऊसर गांव के पास बंजारा बस्ती में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के बाद रविवार सुबह शुरू हुए विवाद ने तूल पकड़ लिया है. दस्ते पर पथराव की घटना में एक जेसीबी चालक की मौत हो गई. इसके विरोध में लोगों ने राजकीय जेएलएन अस्पताल के बाहर बीकानेर रोड पर जाम लगा दिया.

नागौर में पथराव में जखमी जेसीबी चालक की मौत

इस दौरान हालात बिगड़ते देख कलेक्टर दिनेश कुमार यादव जेएलएन अस्पताल पहुंचे. फिलहाल जेसीबी चालक की मौत के बाद प्रदर्शनकारियों और प्रशासन के बीच बातचीत का दौर चल रहा है. आपको बता दें कि ताऊसर के पास बंजारा बस्ती में चारागाह की जमीन पर अतिक्रमण का मामला लंबे समय से चल रहा है.

यह भी पढ़ें. रामदेवरा मेले को लेकर रेलवे ने किया कई स्पेशल ट्रेनों की शुरूआत

हाइकोर्ट ने 2017 में अतिक्रमण हटाने के आदेश प्रशासन को दिए थे. उसके बाद से ही पक्ष और विपक्ष की ओर से कानूनी प्रक्रिया चल रही थी. अब हाइकोर्ट ने कड़ा रुख अपनाते हुए प्रशासन को अतिक्रमण हटाने के आदेश दीया था. मामले की अगली सुनवाई 29 अगस्त होगी.

इसके मद्देनजर शनिवार को पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी बंजारा बस्ती पहुंचे थे और लोगों से समझाइश भी की थी. वहां लोगों ने खुद ही अतिक्रमण हटाने की बात कही थी. वहीं, रविवार को कब्जा हटाने दस्ता पहुंचा और कार्रवाई शुरू कर दिया. इस बीच कुछ लोगों ने पथराव कर दिया. जवाब में पुलिस ने भी मोर्चा संभाला. लेकिन पथराव में एक जेसीबी चालक की मौत के बाद विवाद बढ़ गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details