नागौर.भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं की अनदेखी के चलते इस्तीफे के शोर के बाद नागौर आए सतीश पूनिया ने खींवसर में आयोजित बूथ सम्मेलन में हिस्सा लिया. इससे पहले अमरपुरा स्थित संत शिरोमणि लिखमीदास जी महाराज के मंदिर के दर्शन किए. साथ ही खरनाल में वीर तेजाजी महाराज के मंदिर के दर्शन करके प्रदेश की खुशहाली के लिए मन्नत मांगी.
खींवसर क्षेत्र के सभी 57 बूथ मंडल स्तर के कार्यकर्ताओं एवं शक्ति केंद्र कार्यकर्ताओं का सम्मेलन खींवसर में आयोजित किया गया. जिसमें पूर्व मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर, पूर्व मंत्री अजय सिंह किलक, पूर्व मंत्री अरुण चतुर्वेदी, पूर्व विधायक सहित पार्टी से जुड़े पदाधिकारी मौजूद रहे. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने भाजपा-आरएलपी गठबंधन के प्रत्याशी नारायण बेनीवाल के पक्ष में विजय बनाने का संकल्प दिलवाया.
पढ़ेंःआदेशों की धज्जियां उड़ा रहे अधिकारी, CM तक शिकायत पहुंची तो मुख्यसचिव ने फिर चेताया