नागौर. जिले के मेड़ता रोड में पिछले 24 घंटों में 3 बच्चों की मौत का मामला सामने आया है. आशंका जताई गई है कि बच्चों की मौत फूड पॉइजनिंग से हुई है. हालांकि इस मामले में अभी जांच पड़ताल की जा रही है.
मृतक बच्ची सरिता व रूपाराम के दादा अमराराम का कहना है कि कल बच्चों ने शीतल पेय और आईसक्रीम खाई थी. इसके बाद बच्चों को उल्टी होने लगी. इस पर बच्चों को चिकित्सालय लेकर गए. यहां से बच्चों को मेड़ता और इसके बाद जोधपुर रेफर किया गया. अस्पताल में उपचार के दौरान 8 साल के रूपाराम की मौत हो गई. इसके बाद मृतक बच्चे का परिनजों ने अंतिम संस्कार किया. अंतिम संस्कार कर घर पहुंचते ही 12 साल की पोती सरिता की भी मौत हो गई. इसके कुछ घंटे बाद ही पड़ोस में रहने वाले श्याम लाल की साढ़े तीन साल की बेटी लक्ष्मी की मौत हो गई. सीएमएचओ और ब्लॉक सीएमएचओ ने मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली है.