राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मुंबई के Red Zone एरिया से नागौर पहुंची स्पेशल ट्रेन - red zone news

कोरोना वायरस और लॉकडाउन के बीच देश के विभिन्न हिस्सों में फंसे प्रवासी मजदूरों, कामगारों, श्रमिकों और छात्रों व अन्य लोगों को उनके गृह राज्य पहुंचाने के लिए विशेष श्रमिक ट्रेन के जरिए शनिवार को रेड जोन से मुंबई के विरार मीरा रोड से स्पेशल ट्रेन नागौर पहुंची. नागौर जिला प्रशासन ने इन सभी को गतव्य स्थान तक पहुंचाया.

nagaur news  birar mira road  red zone news  migrant labour news
मुंबई से स्पेशल ट्रेन नागौर पहुंची

By

Published : May 16, 2020, 5:01 PM IST

नागौर.रेलवे स्टेशन पर रेलवे पुलिस, नागौर पुलिस और चिकित्सा विभाग की टीमों की मुस्तैदी के बीच रेड जोन मुंबई के विरार मीरा रोड से स्पेशल ट्रेन नागौर पहुंची. ऐसे में जिले के 8 तहसीलों के 231 लोगों को रेलवे स्टेशन पर चिकित्सा विभाग द्वारा थर्मल स्कैनिंग से जांच के बाद भोजन के पैकेट देकर स्वागत किया गया.

मुंबई से स्पेशल ट्रेन नागौर पहुंची

नागौर के कार्यवाहक उपखंड अधिकारी की मौजूदगी में रोडवेज की बसों में बैठाकर प्रवासियों के गांवों तक भेजा गया. नागौर के 170, खींवसर के 39, डेगाना के एक, डीडवाना के 10, जायल के चार, लाडनू के पांच, मकराना से एक और रिया बाड़ी से एक प्रवासी को नागौर जिला प्रशासन ने राजस्थान रोडवेज के द्वारा इन सभी को उनके गांव भेजा. ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ. महेंद्र कुमार मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि रेड जोन मुंबई के विरार मीरा रोड से आने वाले प्रवासियों की जांच की. इन सभी को 8 तहसीलों में बने संस्थागत क्वॉरेंटाइन सेंटर भेजा गया. 14 दिनों के लिए इन 231 को चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में रखा गया है.

8 तहसीलों के 231 लोग

यह भी पढ़ेंःनागौर में कोरोना जांच लैब के लिए राज्य सरकार ने स्वीकृत किए 135 लाख रुपए

नागौर जिला प्रशासन ने स्टेशन पर श्रमिकों को खाने के पैकेट और पानी भी उपलब्ध कराया गया है. प्रशासन ने उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड के लिए विशेष ट्रेन में पंजीकृत करने वाले प्रवासी मजदूरों के लिए रेल सेवाएं के जरिए पूर्व में भेजा जा चुका है. सरकार द्वारा बड़ी संख्या में प्रवासी लोगों को बसों से ले जाना आसान नहीं है. सरकार चरणबद्ध तरीके से प्रवासी लोगों को उनके पैतृक जिलों में विशेष ट्रेन के जरिए पहुंचा रही है.

रेड जोन से नागौर पहुंची ट्रेन

ABOUT THE AUTHOR

...view details