राजस्थान

rajasthan

By

Published : Oct 20, 2020, 1:43 PM IST

ETV Bharat / state

नागौर: नए उद्यमियों को प्रोत्साहित करने के लिए लगेंगे विशेष शिविर...उद्योग विभाग कर रहा ये खास तैयारी

नागौर में नए उद्यमियों को प्रोत्साहित करने के लिए अब उद्योग विभाग खास तैयारी कर रहा है. जिला मुख्यालय के बाद अब जिले के चार शहरों में शिविर लगाकर उद्यमियों की समस्याओं का निराकरण किया जाएगा और ऋण के लिए मौके पर ही आवेदन तैयार करवाए जाएंगे.

नागौर उद्योग विभाग, nagaur news
नागौर में लगेगा उद्यमियों के लिए शिविर

नागौर.कोरोना काल में सुस्त पड़ी अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए उद्योग विभाग ने कमर कस ली है. पहले जिला मुख्यालय पर विशेष शिविर लगाकर उद्यमियों की समस्याओं का निपटारा किया गया. अब जिले के चार अलग-अलग शहरों में भी इसी तरह के शिविर लगाने की तैयारी चल रही है.

नागौर में लगेगा उद्यमियों के लिए शिविर

इन शिविरों में नए उद्यमियों को प्रोत्साहित किया जाएगा. इसके साथ ही नए उद्योग की स्थापना या पुराने उद्योग का आधुनिकीकरण करने के लिए ऋण के आवेदन भी मौके पर ही तैयार करवाए जाएंगे. जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक सुशील कुमार छाबड़ा ने बताया कि सोमवार को हुई साप्ताहिक समीक्षा बैठक में उद्योग विभाग की योजनाओं की समीक्षा की गई. इस मौके पर कलेक्टर जितेंद्र कुमार सोनी ने निर्देश दिए कि लघु उद्यमियों के प्रोत्साहन के लिए नागौर में लगे शिविर की तर्ज पर अन्य शहरों में भी शिविर लगाए जाए. उनका कहना है कि मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना के तहत नए उद्योग की स्थापना और पूर्व संचालित उद्यम के आधुनिकीकरण पर जोर दिया जा रहा है.

यह भी पढ़ें.COVID-19 समीक्षा बैठक में बोले सीएम गहलोत, कहा- कुशल प्रबंधन से गंभीर कोरोना रोगियों की संख्या में आई कमी

इसके तहत उद्यमियों को रियायती दर पर ऋण भी मुहैया करवाया जा रहा है. अब विभाग ने यह तय किया है कि जिले के मकराना, नावां, डीडवाना और लाडनूं में विशेष शिविर लगाए जाएंगे. इसके लिए तारीख तय करने की कवायद चल रही है.

जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक सुशील कुमार छाबड़ा का कहना है कि इन शिविरों में नए उद्यमियों को प्रोत्साहित करने के लिए ऋण के आवेदन मौके पर ही तैयार करवाए जाएंगे. इसके साथ ही नए और पूर्व संचालित उद्योगों में आ रही परेशानियों को भी दूर किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details