नागौर.कोरोना काल में सुस्त पड़ी अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए उद्योग विभाग ने कमर कस ली है. पहले जिला मुख्यालय पर विशेष शिविर लगाकर उद्यमियों की समस्याओं का निपटारा किया गया. अब जिले के चार अलग-अलग शहरों में भी इसी तरह के शिविर लगाने की तैयारी चल रही है.
इन शिविरों में नए उद्यमियों को प्रोत्साहित किया जाएगा. इसके साथ ही नए उद्योग की स्थापना या पुराने उद्योग का आधुनिकीकरण करने के लिए ऋण के आवेदन भी मौके पर ही तैयार करवाए जाएंगे. जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक सुशील कुमार छाबड़ा ने बताया कि सोमवार को हुई साप्ताहिक समीक्षा बैठक में उद्योग विभाग की योजनाओं की समीक्षा की गई. इस मौके पर कलेक्टर जितेंद्र कुमार सोनी ने निर्देश दिए कि लघु उद्यमियों के प्रोत्साहन के लिए नागौर में लगे शिविर की तर्ज पर अन्य शहरों में भी शिविर लगाए जाए. उनका कहना है कि मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना के तहत नए उद्योग की स्थापना और पूर्व संचालित उद्यम के आधुनिकीकरण पर जोर दिया जा रहा है.