नागौर.महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों और महिला उत्पीड़न के मामलों पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने के लिए पुलिस की ओर से 'आवाज' अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान में जिला पुलिस छह अन्य विभागों के साथ मिलकर काम कर रही है.
वहीं अभियान के तहत एसपी श्वेता धनकड़ ने मेड़ता सिटी में रोटरी क्लब की महिला कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, आशा सहयोगिनियों, नगरपालिका की महिला सफाई कर्मियों और मीरा महिला मंडल की महिलाओं के साथ बैठक ली. बैठक में एसपी श्वेता धनकड़ ने 'आवाज' अभियान के तहत होने वाली गतिविधियों की जानकारी दी.
साथ ही महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों के खिलाफ मुखर होकर विरोध करने व पीड़ित महिलाओं को न्याय दिलाने के लिए आमजन को जागरूक करने का आह्वान किया. इसके साथ ही सार्वजनिक स्थानों पर छेड़छाड़ व महिलाओं से संबंधित अन्य अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए गठित तेजस्विनी टीम ने जिला मुख्यालय पर बाइक रैली निकालकर आमजन को जागरूकता का संदेश दिया.