राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

'आवाज' अभियान के तहत एसपी ने ली बैठक, बाइक रैली निकाल दिया महिला सुरक्षा का संदेश - SP Shweta Dhankad

महिलाओं के खिलाफ अपराध पर अंकुश लगाने के लिए नागौर पुलिस की ओर से चलाए जा रहे अभियान 'आवाज' के तहत एसपी श्वेता धनकड़ ने मेड़ता सिटी में महिलाओं की बैठक ली. इसके बाद तेजस्विनी टीम की ओर से जिले में बाइक रैली भी निकाली गई.

nagore news, rajasthan news, नागौर न्यूज, राजस्थान न्यूज
जिले में 'आवाज' अभियान के तहत एसपी ने ली बैठक

By

Published : Oct 20, 2020, 3:05 PM IST

नागौर.महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों और महिला उत्पीड़न के मामलों पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने के लिए पुलिस की ओर से 'आवाज' अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान में जिला पुलिस छह अन्य विभागों के साथ मिलकर काम कर रही है.

जिले में 'आवाज' अभियान के तहत एसपी ने ली बैठक

वहीं अभियान के तहत एसपी श्वेता धनकड़ ने मेड़ता सिटी में रोटरी क्लब की महिला कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, आशा सहयोगिनियों, नगरपालिका की महिला सफाई कर्मियों और मीरा महिला मंडल की महिलाओं के साथ बैठक ली. बैठक में एसपी श्वेता धनकड़ ने 'आवाज' अभियान के तहत होने वाली गतिविधियों की जानकारी दी.

साथ ही महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों के खिलाफ मुखर होकर विरोध करने व पीड़ित महिलाओं को न्याय दिलाने के लिए आमजन को जागरूक करने का आह्वान किया. इसके साथ ही सार्वजनिक स्थानों पर छेड़छाड़ व महिलाओं से संबंधित अन्य अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए गठित तेजस्विनी टीम ने जिला मुख्यालय पर बाइक रैली निकालकर आमजन को जागरूकता का संदेश दिया.

पढ़ें:पूर्व पार्षदों के टिकट कटने पर बोले राजेंद्र राठौड़- भाजपा में टिकट कटना और मिलना बड़ी बात नहीं

इसी तरह जिले के सभी उपखंड मुख्यालयों पर भी रैली निकालकर जागरूकता का संदेश दिया जाएगा. एसपी श्वेता धनकड़ ने बताया कि पुलिस के साथ ग्रामीण विकास व पंचायती राज विभाग, चिकित्सा विभाग, महिला अधिकारिता विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, शिक्षा विभाग और चिकित्सा विभाग को भी इस अभियान में शामिल किया गया है.

साथ ही उन्होंने कहा कि जिले के सभी थानों में इस अभियान का बैनर लगाकर पुलिस द्वारा आमजन को महिलाओं की सुरक्षा और उनके सम्मान की रक्षा के लिए जागरूक किया जा रहा है. साथ ही अभियान के तहत जिला कंट्रोल रूम, गरिमा हेल्पलाइन नंबर और थाने में बनी महिला एवं बाल डेस्क का भी प्रचार-प्रसार कर आमजन को जागरूक किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details