नागौर. जिले में मनरेगा के तहत हुए कार्यों का सामाजिक अंकेक्षण 1 अगस्त से पांच चरण में होगा. इसके तहत जिले में 1 अक्टूबर 2018 से 31 मार्च 2019 तक हुए कार्यों का भौतिक सत्यापन किया जाएगा. अनियमितता पाए जाने पर संबंधित अधिकारी-कर्मचारी पर कार्रवाई भी होगी. इसके लिए चयनित कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया.
जिलेभर में मनरेगा के तहत हुए कार्यों की पारदर्शिता की जांच करने और जवाबदेही तय करने के लिए पांच चरण में सामाजिक अंकेक्षण होगा. चयनित ब्लॉक संसाधन व्यक्तियों को फील्ड में जाकर मनरेगा कार्यों का भौतिक सत्यापन करना होगा. फिर तय प्रपत्र में रिपोर्ट देंगे. यह रिपोर्ट ऑनलाइन अपलोड की जाएगी और अनियमितता पाए जाने पर कार्रवाई भी होगी.