राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Smiti Irani Daughter Wedding: शैनेल और अर्जुन की शाही शादी, सात फेरों के साथ लिए सात वचन...स्मृति ईरानी ने किया शंखनाद - Shanel and Arjun royal wedding at Khinvsar Fort

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की बेटी शैनेल ईरानी और अर्जुन भल्ला गुरुवार (Smiti Irani daughter wedding in Khinvsar Fort) को शादी के बंधन में बंध गए. इस शाही शादी के दौरान सिक्योरिटी के खास इंतजाम किए गए थे.

Smiti Irani daughter wedding in Khinvsar Fort
स्मृति ईरानी की बेटी की शादी

By

Published : Feb 9, 2023, 9:28 PM IST

शाही अंदाज में हुई स्मृति ईरानी की बेटी की शादी

नागौर.केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की बेटी शैनेल ईरानी की गुरुवार को खींवसर फोर्ट में शादी हुई. विभिन्न रस्मों के साथ शैनेल और अर्जुन शादी के बंधन में बंध गए. इस शादी में दोनों परिवारों के सदस्य और कुछ चुनिंदा मेहमान ही शामिल हुए. शादी के बीच केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी फोर्ट के ऊपर से शंखनाद करती नजर आईं. वहीं एक फोटो शादी के बाद शैनेल और अर्जुन भल्ला की भी सामने आई है.

शैनेल और अर्जुन की इस शाही शादी के दौरान आने वाले मेहमानों का स्वागत राजस्थान की पारंपरिक रीति रिवाज के साथ किया गया. शादी से पहले अर्जुन भल्ला खींवसर फोर्ट में ही विंटेज कारों के काफिले के साथ अपनी दुल्हन शैनेल को लेने पहुंचे. इस बीच शाही अंदाज में अर्जुन की बारात निकाली गई. बारात लेकर पहुंचे अर्जुन भल्ला का जोरदार स्वागत किया गया. इस बीच पूरे खींवसर फोर्ट में जमकर आतिशबाजी की गई.

स्मृति ईरानी ने किया शंखनाद

पढ़ें.Sidharth Kiara Wedding : एक दूजे के हुए सिद्धार्थ-कियारा, फैमिली और फ्रेंड्स की मौजूदगी में लिए 7 फेरे

शैनेल और अर्जुन ने लिए सात फेरेःबारात का स्वागत पारंपरिक रीति रीवाज से किया गया. इसके बाद अर्जुन और शैनेल ने फोर्ट में बने एक विशेष मंडप में सात फेरे लिए. इससे पहले शाम करी 7.30 बजे दोनों ने एक दूसरे को वरमाला पहनाई. दोनों के शादी के बंधन में बंधने के साथ ही मौके पर मौजूद सभी लोग एक-दूसरे को बधाई देते नजर आए. शादी के बाद शैनेल और अर्जुन ने मौके पर मौजूद लोगों का आशीर्वाद लिया.

पढ़ें.Kangana Ranaut on Sid Kiara Wedding : सिड-कियारा की शादी पर कंगना रनौत का शॉकिंग कमेंट, पढ़कर भी नहीं होगा यकीन

नो-फोन पॉलिसीः खीवसर फोर्ट में शैनेल और अर्जुन की शादी सीक्रेट रखी गई. जहां पर उनकी शादी हो रही थी वहां मेहमानों के लिए नो-फोन पॉलिसी लागू की गई थी. ऐसे में मंडप में कोई भी फोन लेकर नहीं जा सकता था.

महमानों का स्वागत राजस्थानी संस्कृति सेःखींवसर में हुई शैनेल और अर्जुन की शादी में आए हुए सभी मेहमानों स्वागत राजस्थानी संस्कृति के तरीके से किया गया. मेहमानों के स्वागत के लिए राजस्थानी वेशभूषा व राजस्थानी लोकगीतों के साथ फूलों की बारिश की गई. इस शादी के लिए खींवसर फोर्ट को अंदर से दुल्हन की तरह सजाया गया. वहीं बाहर की तरफ किसी तरह का डेकोरेशन नहीं किया गया है. शादी के दौरान हाई सिक्योरिटी के इंतजाम किए गए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details