आहोर (जालोर). जिले के आलावा सी गांव की नदी किनारे एक युवक का कंकाल मिलने से गांव में सनसनी फैल गई. जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका मुआयना किया. साथ ही कंकाल को पोस्टमार्टम के लिए आहोर राजकीय सामुदायिक अस्पताल में भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है.
जालोरः युवक का कंकाल मिलने से फैली सनसनी - etv bharat
जालोर के आहोर में युवक का कंकाल मिलने से गांव में सनसनी फैल गई. जिसकी जानकारी ग्रामीणों ने पुलिस को दी. वहीं सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कंकाल को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में भेज दिया.
पढ़ेंः जालोर पुलिस लाइन के क्वार्टर में लगी आग, इंस्पेक्टर की दम घुटने से हुई मौत
मिली जानकारी के अनुसार लॉकडाउन के दौरान मध्यप्रदेश का एक विमंदित युवक गांव में पिछले 20 दिनों से घूम रहा था. जो सोमवार रात को एक श्वान कंकाल की खोपड़ी को उठाकर पास के ही एक कृषि बेरे पर लेकर चला गया. जिसके बाद बेरे मालिक ने मानव कंकाल की खोपड़ी देखकर पुलिस को सूचना दी. सूचना पर मंगलवार सुबह पुलिस उपाधीक्षक जयदेव सियाग पुलिस जाब्ते के साथ मोके पर पहुंचे और घटनास्थल की तलाशी ली. इस दौरान पुलिस को नदी किनारे बबूल की झाड़ियों में कंकाल, कपड़े और खाने की सामग्री आदि मिली.