राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नागौरः सिलिकोसिस पीड़ित ने किया विरोध प्रदर्शन, जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन - नागौर न्यूज

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पिछले साल अक्टूबर के महीने में सिलिकोसिस पीड़ितों को पेंशन देने के लिए बजट में घोषणा थी. जिसके बाद नागौर में सिलिकोसिस पीड़ितों ने पेंशन चालू करने की मांग को लेकर जिला कलेक्टर दिनेश कुमार यादव को ज्ञापन सौंपकर पेंशन की है.

नागौर न्यूज, जिला कलेक्टर नागौर, nagore news, nagore district collector
सिलिकोसिस पीड़ित ने किया विरोध प्रदर्शन

By

Published : Mar 13, 2020, 3:38 PM IST

नागौर. सिलिकोसिस पीड़ित ने जिला कलेक्टर कार्यालय पर ज्ञापन देकर सिलिकोसिस प्रमाण पत्र देने की माग की. उनकी पहले ही नागौर टीबी अस्पताल में बने मेडिकल बोर्ड में जांच हो चुकी है, लेकिन प्रमाण पत्र जारी करने को लेकर अस्पताल प्रशासन चक्कर कटवा रहा है. साथ ही सिलिकोसिस पीड़ितो के लिए आयी सरकार की गई पेंशन योजना को लागू करने की मांग की है.

सिलिकोसिस पीड़ित ने किया विरोध प्रदर्शन
श्रमिकों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर बताया कि, वो मजदूर श्रेणी के सिलिकोसिस बीमारी से पीड़ित है. गंभीर बीमारी से जकड़े होने के कारण सरकार का उन्हें आर्थिक सहायता लाभ नहीं मिल पा रहा. श्रम विभाग मे मौजूद दलाल दस्तावेजों के सत्यापन के बदले पैसों की डिमांड कर रहे हैं. इसी कारण उन्हें प्रमाण पत्र समय पर नहीं दिया जा रहा. जिससे पीड़ित को सरकार से मिलने वाली सहायता राशि नहीं मिल पा रही है.

पढ़ें.भरतपुर में 23 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या, आरोपी फरार
बता दें कि, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पिछले साल अक्टूबर के महीने में सिलिकोसिस पीड़ितों को देने के लिए बजट में घोषणा थी. जिसके बाद सिलिकोसिस पीड़ितों ने अब पेंशन चालू करने की मांग को लेकर जिला कलेक्टर दिनेश कुमार यादव को ज्ञापन सौंपकर पेंशन की मांग की है. ज्ञापन के जरिए पीड़ितों ने बताया कि, सिलिकोसिस पीड़ितों के लिए गहलोत सरकार ने पीड़ितों को पेंशन देने की घोषणा की थी, लेकिन पेंशन के लिए अब तक कार्यालय के चक्कर काटने को मजबूर हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details