नागौर. सिलिकोसिस पीड़ित ने जिला कलेक्टर कार्यालय पर ज्ञापन देकर सिलिकोसिस प्रमाण पत्र देने की माग की. उनकी पहले ही नागौर टीबी अस्पताल में बने मेडिकल बोर्ड में जांच हो चुकी है, लेकिन प्रमाण पत्र जारी करने को लेकर अस्पताल प्रशासन चक्कर कटवा रहा है. साथ ही सिलिकोसिस पीड़ितो के लिए आयी सरकार की गई पेंशन योजना को लागू करने की मांग की है.
नागौरः सिलिकोसिस पीड़ित ने किया विरोध प्रदर्शन, जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन - नागौर न्यूज
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पिछले साल अक्टूबर के महीने में सिलिकोसिस पीड़ितों को पेंशन देने के लिए बजट में घोषणा थी. जिसके बाद नागौर में सिलिकोसिस पीड़ितों ने पेंशन चालू करने की मांग को लेकर जिला कलेक्टर दिनेश कुमार यादव को ज्ञापन सौंपकर पेंशन की है.
पढ़ें.भरतपुर में 23 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या, आरोपी फरार
बता दें कि, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पिछले साल अक्टूबर के महीने में सिलिकोसिस पीड़ितों को देने के लिए बजट में घोषणा थी. जिसके बाद सिलिकोसिस पीड़ितों ने अब पेंशन चालू करने की मांग को लेकर जिला कलेक्टर दिनेश कुमार यादव को ज्ञापन सौंपकर पेंशन की मांग की है. ज्ञापन के जरिए पीड़ितों ने बताया कि, सिलिकोसिस पीड़ितों के लिए गहलोत सरकार ने पीड़ितों को पेंशन देने की घोषणा की थी, लेकिन पेंशन के लिए अब तक कार्यालय के चक्कर काटने को मजबूर हैं.