नागौर.जिले में कोरोना संक्रमण से बचाव व आमजन को सतर्क करने के लिए जिला प्रशासन की ओर से खास अभियान चलाया जा रहा है. इसी मुहिम के चलते नागौर में गुरुवार को हस्ताक्षर अभियान का आगाज किया गया है. वहीं इस अभियान का आगाज कलेक्टर दिनेश कुमार यादव ने अन्य अधिकारियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और आमजन की मौजूदगी में किया.
इस मौके पर कलेक्टर यादव ने कहा कि मई महीने की तुलना में जून महीने में कोरोना संक्रमण के मामले कम आए हैं. लेकिन खतरा पूरी तरह से अभी टला नहीं है. इस बीच अनलॉक 2.0 की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है. इसके मद्देनजर आमजन को ज्यादा जागरूक और सतर्क रहने की आवश्यकता है.
इसलिए 21 जून से एक खास जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में गुरुवार को हस्ताक्षर अभियान का आगाज किया गया है. वहीं कलेक्टर ने बताया कि पहले यह जागरूकता अभियान 30 जून तक था, जिसे अब 7 जुलाई तक बढ़ा दिया गया है. इसके चलते लोगों को ज्यादा से ज्यादा जागरूक करने और कोरोना गाइडलाइन की पालना सुनिश्चित करने के लिए अलग-अलग गतिविधियां आयोजित की जा रही है.