राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोरोना से जंग: लोगों को जागरूक करने के लिए हस्ताक्षर अभियान का आगाज - Corona conscious

कलेक्टर दिनेश कुमार यादव ने गुरुवार को सामाजिक कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में हस्ताक्षर अभियान का आगाज किया गया. जिससे लोगों को कोरोना से बचाव के प्रति ज्यादा से ज्यादा जागरूक किया सके.

नागौर न्यूज, राजस्थान न्यूज, rajasthan news, nagaor news
लोगों को जागरूक करने के लिए हस्ताक्षर अभियान का आगाज

By

Published : Jul 2, 2020, 9:34 PM IST

नागौर.जिले में कोरोना संक्रमण से बचाव व आमजन को सतर्क करने के लिए जिला प्रशासन की ओर से खास अभियान चलाया जा रहा है. इसी मुहिम के चलते नागौर में गुरुवार को हस्ताक्षर अभियान का आगाज किया गया है. वहीं इस अभियान का आगाज कलेक्टर दिनेश कुमार यादव ने अन्य अधिकारियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और आमजन की मौजूदगी में किया.

लोगों को जागरूक करने के लिए हस्ताक्षर अभियान का आगाज

इस मौके पर कलेक्टर यादव ने कहा कि मई महीने की तुलना में जून महीने में कोरोना संक्रमण के मामले कम आए हैं. लेकिन खतरा पूरी तरह से अभी टला नहीं है. इस बीच अनलॉक 2.0 की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है. इसके मद्देनजर आमजन को ज्यादा जागरूक और सतर्क रहने की आवश्यकता है.

इसलिए 21 जून से एक खास जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में गुरुवार को हस्ताक्षर अभियान का आगाज किया गया है. वहीं कलेक्टर ने बताया कि पहले यह जागरूकता अभियान 30 जून तक था, जिसे अब 7 जुलाई तक बढ़ा दिया गया है. इसके चलते लोगों को ज्यादा से ज्यादा जागरूक करने और कोरोना गाइडलाइन की पालना सुनिश्चित करने के लिए अलग-अलग गतिविधियां आयोजित की जा रही है.

वहीं यादव ने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए लोगों को ज्यादा से ज्यादा सतर्क करने और कोरोना गाइडलाइन का कैसे पालन करें इसके लिए शुक्रवार को सुबह 10 बजे वाहन रैली निकालकर कोरोना के प्रति बचाव का संदेश दिया जाएगा.

पढ़ें:युवक की हिम्मत से टला बड़ा हादसा, आग की लपटों से घिरे सिलेंडर को घर से लेकर आया बाहर

वहीं यह रैली कलेक्ट्रेट चौराहे से रवाना होकर प्रमुख मार्गों से गुजरते हुए लोगों को कोरोना गाइडलाइन की पालना का संदेश दिया जाएगा. इसके साथ ही आगामी दिनों में दीवार पर पेंटिंग बनाकर और स्लोगन लिखकर भी लोगों को इस संबंध में जागरूक किया जाएगा. बता दें कि यह रैली राजस्थान सरकार की ओर से चलाई जा रही है, जिसको 30 जून न करके सात दिनों के लिए और बढ़ा दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details