कुचामन सिटी (नागौर).संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले शुक्रवार को किसानों ने कुचामन सिटी थाने का घेराव किया. मामला 29 मई को पुलिस थाना कुचामन सिटी में दर्ज हुए एक मामले से जुड़ा है. आरोप है कि क्षेत्र के जिलिया टोल नाके के ठेकेदार ने टोल बंद कराने गए किसान नेताओं पर यह मुकदमा दर्ज कराया था. इसके बाद संयुक्त किसान मोर्चा ने इस मुकदमे को झूठा करार देते हुए मुकदमा वापस लेने की बात कही थी और मुकदमा वापस न लेने पर 18 जून को कुचामन थाने का अनिश्चितकालीन घेराव करने की चेतावनी दी थी.
किसान मोर्चा की अगुवाई में शुक्रवार की सुबह कुचामन कृषि मंडी परिसर में जिलेभर के साथ-साथ प्रदेश के कई इलाकों से भी किसान जमा हुए और किसान सभा का आयोजन किया गया. किसान सभा में पूर्व विधायक अमराराम, पेमाराम, कामरेड भगीरथ नेतड़, कामरेड भागीरथ यादव, कामरेड अब्बास खान, अर्जुन लोमरोड़ सहित कई किसान नेता मौजूद रहे. इस दौरान किसानों पर किए गए मुकदमे को वापस लेने के साथ-साथ कुचामन वृत्त अधिकारी मोटाराम बेनीवाल को भी कुचामन से हटाने की मांग की गई.