नागौर.जिले के डीडवाना में शहीद सत्तार खान की स्मृति में सोमवार से शूटिंग बॉल प्रतियोगिता का आगाज हुआ. इस प्रतियोगिता में करीब 12 टीमें भाग ले रही हैं. वहीं, आयोजकों का दावा है कि कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए इस प्रतियोगित का आयोजन किया जा रहा है.
कायमखानी यूथ फैडरेशन की तरफ से आयोजित इस प्रतियोगिता का आगाज समाजसेवी कालूराम गेनाणा ने किया. प्रतियोगिता के आगाज से पहले अतिथियों और खिलाड़ियों ने शहीद को याद किया और श्रद्धांजलि दी. आयोजन समिति की तरफ से खिलाड़ियों और अतिथियों को गाजे-बाजे के साथ कार्यक्रम स्थल तक लाया गया. 17 अक्टूबर तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में 12 टीमें मैदान में दमखम दिखाएंगी. विजेता टीम को आयोजकों की तरफ से 21 हजार और उपविजेता टीम को 11 हजार रुपए का नकद पुरस्कार दिया जाएगा.