नागौर.जिले में बारिश का मौसम बीतने के बाद भी पशुओं को पर्याप्त मात्रा में हरा चारा मिल सके, इसके लिए डीडवाना उपखंड के ग्रामीण इलाकों में स्थित गोचर और चारागाह की खाली जमीनों पर सेवण घास उगाई जाएगी. मंगलवार को डीडवाना पंचायत समिति सभागार में विधायक चेतन डूडी की अध्यक्षता में हुई प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक में यह फैसला लिया गया है.
गोचर और चारागाह की जमीन पर लगाई जाएगी सेवण घास पंचायत समिति सभागार में मंगलवार को विधायक डूडी ने अधिकारियों की बैठक ली. इसमें विधायक की जनसुनवाई में आए परिवादों को लेकर भी चर्चा की गई. ग्रामीण इलाकों में पेयजल की किल्लत के समाधान के लिए सप्लाई चार्ट बनाकर नियमित पेयजल आपूर्ति करने पर चर्चा हुई. इंदिरा गांधी नहर परियोजना से जुड़े अधिकारियों ने भी कार्य की प्रगति की जानकारी दी.
पढ़ें-नेताजी की लापरवाही कहीं पड़ न जाए भारी, क्वॉरेंटाइन होने की बजाय फील्ड में घूमते नजर आए 'भगवान'
कोविड-19 मरीजों के लिए बनाए गए कोविड केयर सेंटर में मरीजों को सुविधा मुहैया करवाने को लेकर भी इस बैठक में चर्चा की गई है. विधायक ने बीसीएमओ को निर्देश दिए कि मरीजों को दिए जाने वाले नाश्ते और खाने की गुणवत्ता का खास ध्यान रखा जाए. जिला प्रशासन के महत्वाकांक्षी रास्ता खोलो अभियान को लेकर भी बैठक में चर्चा की गई. विवादित रास्तों को आपसी समझाइश से खुलवाने को लेकर भी बैठक में चर्चा की गई.
इसके साथ ही खोजास और बरांगना गांव में जीएसएस के लिए जमीन आवंटन करने और खरवालिया जीएसएस का काम भी जल्द पूरा करने के निर्देश बैठक में दिए गए है. विधायक डूडी ने डीडवाना में प्रस्तावित मिनी सचिवालय का काम जल्द शुरू करने के लिए एसडीएम, पीडब्ल्यूडी और नगर पालिका के अधिकारियों को निर्देश दिए है. उन्होंने पंचायतीराज विभाग में चल रहे कार्यों का भी फीडबैक लिया और ग्राम पंचायतों में चल रहे कार्यों को समय पर पूरा करने के निर्देश भी दिए है.