राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

गांवां री सरकारः नागौर में दूसरे चरण का मतदान जारी, सुरक्षा चाक-चौबंद - rajasthan news

नागौर जिले के लाडनूं पंचायत समिति और मूंडवा पंचायत समिति के 58 ग्राम पंचायतों में 261 मतदान केंद्रों पर मतदान जारी है. यहां सुरक्षा के भी खास इंतजाम किए गए हैं.

nagore news, panchayat election, second phase election
नागौर में दूसरे चरण का मतदान जारी

By

Published : Jan 22, 2020, 9:52 AM IST

नागौर. जिले में द्वितीय चरण में 58 ग्राम पंचायतों के लिए लाडनूं पंचायत समिति की 34 ग्राम पंचायत, और मूंडवा पंचायत समिति की 24 ग्राम पंचायतों में मतदान जारी है.

नागौर में दूसरे चरण का मतदान जारी

बता दें, कि लाडनूं पंचायत समिति में 145 मतदान केंद्रों पर एक लाख 44 हजार 724 मतदाता है, जिसमें 74 हजार 480 पुरुष और 70 हजार 244 महिलाएं इस बार गांव की सरकार का चयन के लिए अपना मतदान कर रहे हैं. वहीं मूंडवा पंचायत समिति में 145 मतदान केंद्रों पर कुल एक लाख 498 मतदाता है जिसमें 51 हजार 954 पुरुष , 48 हजार 544 महिला मतदाता इस बार गांव के सरपंच और वार्ड पंच का चयन करेंगे.

पढ़ेंःगांवां री सरकार: दूसरे चरण का मतदान आज, पहले होगी सरपंच के मतों की गणना

वहीं, सुरक्षा को देखते हुए जोनल मजिस्ट्रेट के साथ मोबाइल पुलिस को अतिरिक्त संवेदनशील मतदान केंद्रों पर तैनात किया गया है. मतदान केंद्र में 100 मीटर और 200 मीटर की पाबंदी की पालना आरएसी और पुलिस जवानों को तैनात किया गया है. दरअसल, लाडनूं पंचायत समिति की ग्राम पंचायत हूडास, निंबीजोधा जसवंतगढ़ रताऊ सावराद और मुंडवा पंचायत समिति की बलाया, संखवास ,रुण, मुंदियाड़ ग्रामपंचायत को अतिसंवेदनशील घोषित किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details