नागौर. जिले में द्वितीय चरण में 58 ग्राम पंचायतों के लिए लाडनूं पंचायत समिति की 34 ग्राम पंचायत, और मूंडवा पंचायत समिति की 24 ग्राम पंचायतों में मतदान जारी है.
बता दें, कि लाडनूं पंचायत समिति में 145 मतदान केंद्रों पर एक लाख 44 हजार 724 मतदाता है, जिसमें 74 हजार 480 पुरुष और 70 हजार 244 महिलाएं इस बार गांव की सरकार का चयन के लिए अपना मतदान कर रहे हैं. वहीं मूंडवा पंचायत समिति में 145 मतदान केंद्रों पर कुल एक लाख 498 मतदाता है जिसमें 51 हजार 954 पुरुष , 48 हजार 544 महिला मतदाता इस बार गांव के सरपंच और वार्ड पंच का चयन करेंगे.