नागौर. जिले में द्वितीय चरण के लिए लाडनूं पंचायत समिति के 34 ग्राम पंचायतों और मूंडवा पंचायत समिति की 24 ग्राम पंचायतों में 22 जनवरी को चुनाव होंगे. वहीं 58 ग्राम पंचायतों में नामांकन प्रक्रिया पूरी हूई. इसके साथ ही कार्मिकों को प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रशिक्षित किया गया.
द्वितीय चरण की नामांकन प्रक्रिया पूरी वहीं जिले के महाविद्यालय में पहली बार सरपंच चुनाव में ईवीएम का प्रयोग होगा. जिसके लिए नागौर जिला प्रशासन ने तमाम तैयारियां पूरी कर ली है. इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि द्वितीय चरण में लाडनूं पंचायत समिति की 34 ग्राम पंचायतों में सरपंच पद के लिए 258 नामांकन पेश हुए. वहीं मुंडवा की 24 ग्राम पंचायतों में सरपंच पद के लिए 238 नामांकन पेश हुए.
दोनों पंचायत समितियों में 630 वार्डों के लिए 1042 नामांकन पेश हुए लाडनू के 145 मतदान केंद्रों पर 141847 मतदाता अपने गांव की सरकार का चयन करेंगे. वहीं मूंडवा के 116 मतदान केंद्रों पर एक लाख 498 मतदाता मतदान करेंगे. मतदान दलों के लिए जोनल मजिस्ट्रेट के संबंध में दिशानिर्देश दिए है.
पढ़ेंः नागौर: अधिवक्ता संघ के चुनाव में नरेंद्र सारस्वत ने मारी बाजी, 75 मतों से रहे विजयी
मतदान केंद्र पर बिजली आपूर्ति के संबंध में विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए पंचायत के चुनाव मतदान स्थल से 5 किलोमीटर क्षेत्र में मतदान समाप्ति तक सूखा दिवस घोषित किया है. नागौर उप जिला निर्वाचन अधिकारी (ADM) मनोज कुमार ने बताया कि सभी मतदान केंद्रों सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है. साथ ही सभी कार्मिकों को मतदान संबंधी प्रशिक्षण शिविर आयोजित हो चुके हैं.