राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नागौर: खींवसर मे प्रधान पति और उप प्रधान के बीच हाथापाई, मामला दर्ज - Khivansar News

नागौर के खींवसर में मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के शुभारंभ के समय प्रधान पति और उप प्रधान के बीच हाथापाई हो गई. इसके बाद दोनों पक्षों की ओर से मामला दर्ज करवाया गया है.

Nagaur Latest News,  Khivansar News
प्रधान पति और उप प्रधान के बीच हाथापाई

By

Published : May 1, 2021, 10:04 PM IST

नागौर.गहलोत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का शुभारंभ रविवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किया गया. लेकिन, नागौर जिले की खींवसर पंचायत समिति में इस योजना का शुभारंभ अलग ही अंदाज में देखने को मिला.

प्रधान पति और उप प्रधान के बीच हाथापाई

पढ़ें-गहलोत सरकार की महत्वाकांक्षी 'मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना' लागू

बता दें, शुभारंभ समारोह में प्रोटोकॉल के तहत प्रधान, उपप्रधान और अन्य जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया था. कार्यक्रम में खींवसर के उप प्रधान रामसिंह बगड़िया तय समय से पहुंच गए और उसके कुछ देर बाद पंचायत समिति के प्रधान सीमा बिडियासर अपने पति जगदीश बिडियासर के साथ पहुंची. उपप्रधान बगड़िया को पहले से ही बैठा देखकर प्रधान पति जगदीश बिडियासर का उनके साथ विवाद हो गया और हाथापाई की नौबत आ गई.

इसके बाद दोनों के ही समर्थकों ने बीच-बचाव कर झगड़े को शांत करवाया. इसके बाद घटना को लेकर पहले प्रधान राम सिंह बगड़िया और बाद में प्रधान पति जगदीश बिडियासर ने खींवसर थाना में रिपोर्ट दर्ज करवाया.

बता दें, पिछले दिनों हुए खींवसर पंचायत समिति के प्रधान चुनाव में आरएलपी से निर्वाचित हुई सीमा बिडियासर कांग्रेस के समर्थन से निर्दलीय पद पर जीत कर प्रधान निर्वाचित हुई थी. आरएलपी की चुनाव में सबसे ज्यादा सीट जीतने के बाद भी प्रधान पद पर हार हुई थी. इसके बाद दोनों के बीच चुनावी रंजिश हो गई थी. शनिवार को दोनों के बीच हुई हाथापाई का कारण भी चुनावी रंजिश बताया जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details