रालोपा संयोजक और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल. कुचामनसिटी.राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) के संयोजक और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल मंगलवार रात अपनी सत्ता संकल्प यात्रा के साथ डीडवाना पहुंचे. इस मौके पर मिर्धा स्टेडियम में आम सभा का आयोजन हुआ, जिसमें हनुमान बेनीवाल ने कांग्रेस और भाजपा पर जमकर कटाक्ष किया. साथ ही जनता से दोनों पार्टियों से बचकर रहने का आह्वान किया. उन्होंने इशारों-इशारों में कांग्रेस सेभाजपा में शामिल हुईं ज्योति मिर्धासहित उनके चाचा रिछपाल सिंह मिर्धा पर भी तंज कसा.
ज्योति मिर्धा के चाचा रिछपाल सिंह मिर्धा पर भी तंज : हनुमान बेनीवाल ने केंद्र की मोदी सरकार पर जुबानी हमला करते हुए कहा कि मैं किसानों और जवानों के मुद्दे पर दिल्ली में मोदी सरकार से लड़ रहा हूं. उन्होंने पूर्व सांसद ज्योति मिर्धा पर इशारों-इशारों में तंज कसते हुए कहा कि जो लोग कट्टर कांग्रेसी होने का दम भरते थे, वे आज डरकर भाजपा में शामिल हो गए हैं. उन्होंने ज्योति मिर्धा के चाचा रिछपाल सिंह मिर्धा और उनके बेटे विधायक विजयपाल मिर्धा पर भी तंज कसा. बेनीवाल ने कहा कि गहलोत और वसुंधरा से नाराज कई नेता उनके पास आए थे और तीसरा मोर्चा बनाने के बात कही. ये सारे नेता डरकर वापस भाग गए और दोबारा इन्हीं लोगों की शरण में चले गए, लेकिन हनुमान आज भी अकेला डटा हुआ है.
पढे़ं. Rajasthan Assembly Election 2023: ससुराल पक्ष को जेल ना जाने पड़े, इसलिए ज्योति मिर्धा ने ज्वाइन की भाजपा-बेनीवाल
वसुंधरा राजे को भी घेरा :बेनीवाल ने पेपर लीक, भ्रष्टाचार, अपराध, नशाखोरी, महिला अपराध और बजरी माफिया के मामले में राजस्थान के नंबर वन होने की बात करते हुए कहा कि राजस्थान को बदनाम करने में वसुंधरा और गहलोत की भूमिका रही है. वो वसुंधरा जिनके आगे-पीछे लोग घूमा करते थे, आज वह अकेली घूम रहीं हैं. अपने लोगों को टिकट दिलाने के लिए दुहाई दे रहीं हैं. हनुमान बेनीवाल ने आरोप लगाया कि भाजपा और कांग्रेस के बीच गुप्त खेल चल रहा है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के बीच भी मिलीभगत है. उन्होंने कहा कि अब आरएलपी पूरे राजस्थान में दमखम के साथ चुनाव लड़ेगी.
डीजे जब्त कर लिया : आरएलपी की सत्ता संकल्प यात्रा मंगलवार देर रात को कुचामन पहुंची. रोड शो में कार्यकर्ताओं की भीड़ जुटने के साथ ही गाड़ियों का लंबा काफिला निकला. इस दौरान पुलिस ने रोड शो में चल रहे डीजे को रुकवा कर जब्त कर लिया. इसके बाद आरएलपी कार्यकर्ताओं में आक्रोश भी नजर आया. प्रशासन और FST की टीम मौके पर मौजूद रही, हालांकि, इसके बाद मामला शांत हो गया. रोड शो में चल रहे दूसरे डीजे को भी एक बार पुलिस ने रुकवाया, लेकिन उसे जब्त नहीं किया गया.