मकराना (नागौर). बुधवार को उपखंड के चांडी में ग्राम सेवक और सरपंच पर कार्य में अनियमितता बरतने और भ्रष्टाचार के आरोप को लेकर ग्रामीणों ने ज्ञापन सौंपा. यह ज्ञापन पंचायत समिति के प्रधान हिम्मत सिंह राजपुरोहित और विकास अधिकारी पंचायत समिति उगमाराम डूडी के कार्यालय पहुंचकर अलग-अलग सौंपा गया. ग्रामीणों ने वार्ड पंच गोपाल सिंह और तेजाराम के नेतृत्व में यह ज्ञापन सौंपा है.
सरपंच पर ष्टाचार के आरोप को लेकर ग्रामीणों ने ज्ञापन सौंपा बता दें कि ज्ञापन में अवगत करवाया गया है कि ग्राम देवला के मेघवालों के मोहल्ले में जनता जल योजना से कुएं पर पानी पीने के लिए एक कर्मचारी पंप चालक तेजाराम को ग्राम वासियों की ओर से लगा रखा था. जिसका भुगतान ग्राम पंचायत ने अभी तक नहीं किया. जिसके बाद कुएं में पानी नहीं होने से कुआं बंद कर दिया गया. वहीं ग्राम पंचायत के ग्राम सेवक राजेंद्र कुमार तेजस्वी, वर्तमान सरपंच और पूर्व सरपंच, जो कि सास-बहू हैं ने ग्राम सेवक से मिलकर अनियमितता और भ्रष्टाचार करते हुए कुआं चालू बता कर सरकारी राशि उठाकर गबन कर लिया.
पढ़ें: स्पेशल स्टोरी: 24 घंटे डर के साए में जीते हैं सरिस्का के जंगलों में रहने वाले लोग, गांव में पहली बार पहुंचा ईटीवी का कैमरा
जबकि यह कुआं 2015 से बुधवार तक बंद पड़ा हुआ है. वहीं पंप चालक को 2012 से लेकर बुधवार दिन तक भुगतान भी नहीं किया गया है. उन्होंने पूरे मामले की निष्पक्ष जांच करवाने की मांग की है. इसके अलावा ग्रामीणों ने प्रधान को विभिन्न समस्याओं से भी अवगत करवाया और इनके समाधान की मांग की.
प्रधान नें ग्रामींणो की समस्याओं को सुनने के बाद भरोसा दिलाया कि भ्रष्टाचार के जो भी आरोप उन्होंने लगाएं हैं. उनकी जांच को लेकर अधिकारियों को लिखा जायेगा तथा पुरे मामले की निष्पक्ष जांच करवाई जायेगी. वहीं पंचायत समिति के विकास अधिकारी डूडी ने भी इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच करवाए जाने का आश्वासन दिया है. इस दौरान गोपालसिंह, बाबूलाल स्वामी, सीताराम जोशी, गुलाबचंद, पुरणाराम, जेठमल, भागवत प्रसाद, श्रवणराम, सत्यनारायण सहित अनेक लोग मौजूद रहे.