राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डीडवाना पुलिस ने सरदार गैंग का सरगना और 5000 के इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार

डीडवाना पुलिस ने सरदार गैंग का सरगना राकेश गोदारा और 5000 के इनामी बदमाश को जैसलमेर से गिरफ्तार किया है. दोनों काफी समय से फरार चल रहे थे. दोनों बदमाशों पर विभिन्न धाराओं में कई मामले दर्ज हैं.

Sardar gang leader along with two Arrested
Sardar gang leader along with two Arrested

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 3, 2024, 8:14 PM IST

Updated : Jan 3, 2024, 10:07 PM IST

कुचामनसिटी.डीडवाना पुलिस ने बुधवार को एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए सरदार गैंग के सरगना राकेश गोदारा और इनामी बदमाश आदित्य सिंह उर्फ मोनू गिरफ्तार कर लिया. आदित्य सिंह अपहरण और पॉक्सो एक्ट के मामले में 8 महीने से फरार चल रहा था.

पुलिस उपाधीक्षक धरम पूनिया के मुताबिक डीडवाना पुलिस ने बुधवार को दो इनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने दोनों आरोपियों का 500 किलोमीटर से ज्यादा पीछा कर जैसलमेर से गिरफ्तार किया. दोनों ही बदमाश कई गंभीर और बड़े अपराधों को अंजाम दे चुके हैं और कई मामलों में लंबे समय से फरार थे. गिरफ्तार बदमाशों में राकेश गोदारा पर धोद थाना अधिकारी पर गाड़ी चढ़ाकर और हथियार से जानलेवा हमला करने का आरोप है. इसके अलावा गोदारा पर कुचामन के राणासर क्षेत्र में एक होटल पर तोड़फोड़ और लूटपाट करने का भी मामला दर्ज है. पुलिस उपाधीक्षक धरम पूनिया के मुताबिक राकेश गोदारा के विरुद्ध लूट, डकैती और जानलेवा हमले जैसे 8 गंभीर मामले दर्ज हैं.

पढ़ें. युवती से रेप कर न्यूड वीडियो किया वायरल, आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

5000 का इनामी बदमाश है आदित्य :डीडवाना पुलिस की कार्रवाई में गिरफ्तार किया गया आदित्य सिंह उर्फ मोनू 5000 रुपए का इनामी बदमाश है. आदित्य सिंह के खिलाफ मौलासर थाना क्षेत्र में आठ माह पहले एक नाबालिग बालिका का अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म का मामला दर्ज हुआ था. इस दौरान पुलिस ने कार्रवाई करते हुए रेप मामले में अन्य दो आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भिजवा दिया था, लेकिन तीसरा आरोपी आदित्य सिंह फरार हो गया था. पुलिस ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए और आदित्य सिंह की अपराधिक पृष्ठभूमि को देखते हुए उसे पर 5000 रुपए का इनाम घोषित कर दिया था. साथ ही उसकी गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम का भी गठन किया था, जिसे आज गिरफ्तार करने में पुलिस को कामयाबी मिली.

सरदार गैंग के नाम से धमकाते थे :डीडवाना पुलिस के मुताबिक यह बदमाश सरदार गैंग के नाम से गिरोह बनाकर लोगों को डराते धमकाते थे. ये लोग संगठित रूप से कई गंभीर अपराधों को भी अंजाम देते थे. पुलिस ने उनकी तलाश के लिए सघन अभियान चलाया और 500 किलोमीटर तक इनका पीछा किया. इसके बाद दोनों आरोपियों को जैसलमेर से गिरफ्तार कर लिया गया. फिलहाल पुलिस इन आरोपियों से पूछताछ में जुटी है, इसके बाद इन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा.

Last Updated : Jan 3, 2024, 10:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details