नागौर.कोरोना के खिलाफ चल रही जंग में अब नागौर और ज्यादा मुस्तैदी से लड़ पाएगा. जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण के लक्षण वाले मरीजों के सैंपल अब जांच के लिए अजमेर भेजे जा रहे हैं. जबकि पहले यह सैंपल जांच के लिए जयपुर भेजे जा रहे थे.
जयपुर की बजाए अजमेर सैंपल भेजने का सबसे बड़ा फायदा ये हो रहा है कि सैंपल भेजने में लगने वाला समय कम हो गया है. जिससे जांच की रिपोर्ट भी जल्दी आ रही है.
जानकारी के अनुसार पहले जब सैंपल जांच के लिए जयपुर भेजे जा रहे थे. तब 36 से 40 घंटे में उनकी रिपोर्ट मिल पा रही थी. लेकिन अब सैंपल अजमेर भेजने के कारण रिपोर्ट महज 24 घंटे के भीतर ही मिल रही है. इससे कोरोना वायरस के खिलाफ चल रही जंग में प्रशासन और चिकित्सा विभाग को रणनीतिक रूप से फायदा मिल रहा है.