नागौर. शहर में एक साथ तीन बच्चों के अपहरण की सूचना ने हड़कंप मंच गया. पुलिस की करीब चार घंटे तक परेड करती रही, बाद में यह कोरी अफवाह निकली. हालांकि, इस दौरान शहर में दहशत का माहौल रहा. सोशल मीडिया पर भी इस संबंध में कई तरह की बातें चलती रही.
तीन बच्चों के अपहरण की अफवाह से हड़कंप, चार घंटे पुलिस करती रही परेड दरअसल, डेह रोड पर महाराणा प्रताप कॉलोनी में एक स्कूल के बच्चे ने अपनी टीचर से कहा कि उसने कुछ लोगों को तीन बच्चों को बोरे में ले जाते देखा है. वे उन बच्चों को गाड़ी में ले गए. इस पर टीचर ने पुलिस को इसकी खबर दी. कोतवाली थाने की टीम के साथ ही सिग्मा टीम और तेजस्विनी टीम भी मौके पर पहुंचे.
ये भी पढ़ें: NEET मामले में गड़बड़ी करने वालों पर होगी कार्रवाई : चिकित्सा मंत्री
एसपी डॉ. विकास पाठक, एएसपी सरजीत सिंह मीना, सीओ सुभाषचंद्र भी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने कॉलोनी और आसपास की चार स्कूलों में जाकर पता किया कि कोई बच्चा मिसिंग तो नहीं है. आसपास के घरों में भी बच्चों के बारे में पूछताछ की गई. इस दौरान शहर से बाहर निकलने वाले रास्तों पर नाकाबंदी कर दी गई. आसपास के थाना इलाकों में भी वायरलेस मैसेज कर नाकाबंदी करवाई गई. इस दौरान पुलिस ने मुख्य सड़क और हाइवे पर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज भी खंगाले, लेकिन कुछ भी सुराग नहीं लगा.
एक साथ तीन बच्चों के अपहरण की सूचना शहर में आग की तरह फैल गई. इसको लेकर सोशल मीडिया में भी तरह-तरह के मैसेज चलने लगे, लेकिन बाद में यह सब कोरी अफवाह निकली इसके बाद पुलिस ने राहत की सांस ली.