राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नगरपालिका की साधारण सभा की बैठक में मारपीट, उपद्रवियों की गिरफ्तारी की मांग - कर्मचारियों ने उपद्रवियों की गिरफ्तारी की मांग

मेड़ता नगरपालिका की साधारण सभा की बैठक में शुक्रवार को हंगामा हुआ और मारपीट भी हुई. इसके विरोध में कर्मचारियों ने उपद्रवियों की गिरफ्तारी की मांग की.

ruckus in Municipal corporation meeting in Nagaur
नगरपालिका की साधारण सभा की बैठक में मारपीट, उपद्रवियों की गिरफ्तारी की मांग

By

Published : Jul 7, 2023, 6:18 PM IST

Updated : Jul 7, 2023, 9:30 PM IST

मेड़ता नगरपालिका की साधारण सभा की बैठक में क्यों हुआ हंगामा...

नागौर. जिले की मेड़ता नगरपालिका में शुक्रवार को साधारण सभा की बैठक पूरी तरह से हंगामे की भेंट चढ़ गई. हालात ये बने कि पार्षद गुटों के बीच आपस में ही जमकर मारपीट हो गई. पार्षदों, कर्मचारियों व बाहरी लोगों के बीच हुई मारपीट और धक्का-मुक्की के बाद कर्मचारियों ने मौके पर धरना देने का ऐलान भी कर दिया.

दरअसल आज मेड़ता सिटी नगरपालिका में साधारण सभा की बैठक चेयरमैन गौतम ठाक की अध्यक्षता में शुरू हुई. बैठक के शुरू होते ही विपक्ष के पार्षदों ने विकास कार्यों को लेकर आरोप लगाने शुरू कर दिए. इस दौरान कुछ पार्षद चेयरमैन की टेबल के पास पहुंचे और चेयरमैन गौतम ठाक से बहस करने लगे. इसी दौरान पक्ष व विपक्ष के पार्षदों के बीच तनातनी हो गई, जिसके बाद हंगामा बढ़ा और जो लोग सभागार से बाहर थे, वे भी सभागार में आ गए और पार्षदों से उलझने लगे. इससे दो पक्ष बन गए और दोनों पक्षों के बीच मारपीट हो गई.

पढ़ें:धौलपुर नगर परिषद की साधारण सभा की बैठक में हंगामा, बुलानी पड़ी पुलिस

मारपीट इतनी जबरदस्त हुई कि सभागार में माइक तोड़ दिए और दोनों गुटों ने एक-दूसरे के साथ धक्का-मुक्की की और मारपीट की. कई पार्षदों व अन्य लोगों के कपड़े तक फाड़ दिए. नगर पालिका में बने हालात की सूचना मिलने पर मेड़ता सिटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों गुटों को अलग कर शांत कराया. इसके बाद कर्मचारियों ने मारपीट का आरोप लगाते हुए एक बार धरना दे दिया और मारपीट करने वाले लोगों को गिरफ्तार करने की मांग की.

पढ़ें:Greater Nagar Nigam : मेयर ने दोहराए सीएम के शब्द, कहा- आप मांगते-मांगते थक जाओगे, मैं देते-देते नहीं थकूंगी, डिप्टी मेयर ने किया वॉकआउट

नगर पालिका के कर्मचारियों की ओर से घोषित हड़ताल पालिका इओ रामरतन चौधरी की समझाइश पर समाप्त हो गई. दरअसल तीनो युवकों द्वारा पालिका साधारण सभा की बैठक के दौरान की गई हरकत पर सार्वजनिक रूप से माफी मांग ली गई. जिस पर इओ ने कर्मचारियों से हड़ताल समाप्त करने का आग्रह किया.

Last Updated : Jul 7, 2023, 9:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details