राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नागौर में हथियारों से लैस बदमाशों ने लूटा Bank, बैंककर्मियों को बंधक बनाया, जिले भर में नाकाबंदी

जिले जायल थाना इलाके के तरनाऊ गांव में गुरुवार को हथियारों से लैस बदमाशों ने बैंक लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया. मरुधरा बैंक में घुसे नकाबपोश बदमाश हथियार के बल पर बैंक से 15 लाख रुपये लूट कर फरार हो गए.

bank loot in tarnau nagaur, rajasthan latest hindi news, crime news
सीसीटीवी में कैद लुटेरे...

By

Published : Dec 17, 2020, 2:06 PM IST

नागौर. जिले जायल थाना इलाके के तरनाऊ गांव में गुरुवार को हथियारों से लैस बदमाशों ने बैंक लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया. ग्रामीण मरुधरा बैंक में घुसे नकाबपोश बदमाश हथियार के बल पर बैंक से 15 लाख रुपये लूट कर फरार हो गए. जानकारी के अनुसार, घटना आज सुबह की है, जब तरनाऊ के ग्रामीण मरुधरा बैंक में मैनेजर सहित स्टाफ ने काम-काज शुरू ही किया था. इसी दौरान बाइक सवार तीन नकाबपोश बदमाश हथियारों के साथ बैंक में घुसे और मैनेजर सहित बैंक में मौजूद स्टाफ और खाताधारकों को एक कमरे में बंधक बना लिया. इसके बाद लुटेरों ने बैंक से करीब 15 लाख रुपये लूट लिए. बदमाशों ने ग्राहकों को भी नहीं छोड़ा और उनके पास जितनी रकम थी, वो भी लूट ली और मौके से फरार हो गए.

ग्रामीण मरुधरा बैंक में 15 लाख की लूट...

पढ़ें:दुस्साहस: बाइकसवार सेल्समैन से दिनदहाड़े 13 लाख लूटकर बदमाश फरार, फायरिंग में एक महिला घायल

पुलिस ने कराई नाकाबंदी

बैंक में लूट की वारदात की खबर से जिले में हड़कंप मच गया. सूचना पर जायल थानाधिकारी व सीओ जायल हजारी राम मौके पर पहुंचें और बैंक के कमरे में बंद मैनेजर भंवर लाल व अन्य लोगों को बाहर निकाला गया. बदमाशों की तलाश में नागौर जिला पुलिस ने जिले भर में नाकाबंदी कराई, लेकिन बदमाशों का अब तक कोई भी सुराग नहीं लग पाया है. पुलिस लूट की वारदात के बारे में जानकारी जुटा रही है.

पढ़ें:भरतपुर: मोबाइल चार्जर बदलने को लेकर हुआ विवाद, बदमाशों ने दुकानदार और उसके बेटे को पीटा

सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए लुटेरे

लूट की पूरी वारदात बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर लुटेरों की तलाश में जुट गई है. सीसीटीवी में नकाबपोश तीन युवक दिखाई दे रहे हैं. चश्मदीद ओम प्रकाश ने बताया कि वह बैंक में अपने खाते में राशि जमा कराने के लिए गया था, तभी पिस्टल की नोक पर बैंक में मौजूद लुटेरों ने उन्हें भी बंधक बनाकर उनके पास रखे रुपए भी ले लिए. जायल वृत्ताधिकारी हजारी राम ने बताया तीनों लुटेरों की उम्र 20 से 25 साल है. यह बाइक में सवार होकर बैंक तक पहुंचे थे और लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गए. पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश की कर रही है. उन्होंने बताया कि एसपी श्वेता धनकड़ भी मौके पर पहुंची है और उनके निर्देश पर जिले भर मे नांकांबदी करवाई गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details