राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Nagaur Robbery Case : कुचामन में दिनदहाड़े डकैती, एक किलो सोना और डेढ़ किलो चांदी लेकर फरार हुए हथियारबंद बदमाश... - Rajasthan Hindi News

नागौर जिले में कुचामन के नजदीकी ग्राम पांचवा में 4-5 हथियारबंद बदमाशों ने शुक्रवार को दिनदहाड़े (Nagaur Robbery Case) डकैती की वारदात को अंजाम दिया. एक सुनार की दुकान पर बदमाशों ने बंदूक की नोक पर इस घटना को अंजाम दिया.

Nagaur Robbery Case
कुचामन में दिनदहाड़े डकैती

By

Published : Jul 29, 2022, 8:04 PM IST

कुचामन (नागौर). राजस्थान में नागौर जिले के कुचामन सिटी थाना के पांचवा गांव बड़ी खबर सामने आई है. जहां एक ज्वेलर से पिस्टल की नोक पर नकाबपोश बदमाशों ने डकैती की वारदात को दिया है. जानकारी के मुताबिक पांचवा के स्वर्णकारों की गली में रहने वाले मुकेश सोनी के मकान में ही उनकी दुकान पर घटना घटी है. शुक्रवार दोपहर को स्कॉर्पियो में सवार होकर चार से पांच नकाबपोश बदमाश आए और पिस्टल की नोक पर स्वर्णकार मुकेश सोनी और उनके पुत्र के दुकान से गल्ला उठाकर ले गए.

घटना को लेकर मुकेश सोनी ने बताया कि गल्ले में तकरीबन एक किलो सोना, डेढ़ किलो चांदी और कुछ रुपये थे, जिन्हें नकाबपोश डकैत (Armed Miscreants Carried out the Crime) ले गए. जानकारी मिलने पर कुचामन थाना पुलिस के प्रभारी हनुमान चौधरी मय जाब्ता मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की.

कुचामन में दिनदहाड़े डकैती, सुनिए पीड़ित ने क्या कहा...

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गणेशाराम चौधरी और पदाधिकारी कुचामन संजीव कटेवा भी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने पांचवा से निकलने वाले सभी (Crime in Nagaur) मार्गों के साथ-साथ जिलेभर में नाकाबंदी कराई है और आसपास के इलाकों में सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस खंगाले जा रहे हैं.

पढे़ं :ACB action in Ajmer : नसीराबाद उपखंड कार्यालय का रीडर 9 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details