राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कांग्रेस सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाकर रोडवेज कर्मियों ने किया सांकेतिक चक्का जाम

प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाकर राजस्थान रोडवेज के कर्मचारियों ने बुधवार को विरोध प्रदर्शन और सांकेतिक चक्का जाम किया. वहीं नागौर के बस स्टैंड से दोपहर में एक घंटे तक किसी भी बस को संचालित नहीं किया गया.

nagaur news, राजस्थान रोडवेज, roadways workers strike, सचिन पायलट

By

Published : Oct 23, 2019, 10:37 PM IST

नागौर.अपने आंदोलनों से प्रदेश की पूर्ववर्ती भाजपा सरकार के नाक में दम करने वाले रोडवेज कर्मचारियों ने अब वर्तमान कांग्रेस सरकार को भी घेरना शुरू कर दिया है. कांग्रेस सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए बुधवार को नागौर में रोडवेज कर्मचारियों ने विरोध प्रदर्शन और सांकेतिक चक्का जाम किया.

राजस्थान रोडवेज के कर्मचारियों ने बुधवार को किया विरोध प्रदर्शन

बता दें कि बस स्टैंड पर एक घंटे चक्का जाम के चलते एक भी बस को यहां से रवाना नहीं होने दिया गया. रोडवेज कर्मचारी संगठनों के संयुक्त मोर्चा के आह्वान पर यह प्रदर्शन किया. वहीं आंदोलनकारियों का कहना है कि भाजपा सरकार के समय वे आंदोलन कर रहे थे. तब कांग्रेस नेता सचिन पायलट और प्रताप सिंह खाचरियावास ने मिलकर उनकी मांगों को पूरी करने का भरोसा दिलाया था. रोडवेज कर्मचारियों ने विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को समर्थन दिया. लेकिन सरकार बनने के 10 महीने बाद भी कांग्रेस सरकार रोडवेज कर्मचारियों की मांगों को लेकर कोई सकारात्मक निर्णय नहीं ले पाई है. इसके चलते आंदोलन किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें. डीडवाना निकाय चुनाव: मतदाता सूचियों में गड़बड़ी का आरोप लगा भाजपा कार्यकर्ताओं ने जताया विरोध

आंदोलनकारियों ने बताया कि पिछले दिनों उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के निर्वाचन क्षेत्र टोंक में रोडवेज कर्मचारियों ने सभा की थी. बुधवार को सांकेतिक चक्का जाम किया गया है. अब भी सरकार उनकी मांगों पर ध्यान नहीं देती है तो मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्वाचन क्षेत्र जोधपुर में सभा करेंगे. इसके साथ ही रोडवेज कर्मचारियों ने आंदोलन को गति देने की भी चेतावनी दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details