मकराना (नागौर).मकराना क्षेत्र में सोमवार को सड़क सुरक्षा अभियान का शुभारंभ हुआ. सड़क सुरक्षा अभियान के पहले दिन यातायात पुलिस और मकराना पुलिस की ओर से वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी दी जा रही है. साथ ही, यातायात नियमों का पालन करने का आग्रह किया. जिन वाहन चालकों ने यातायात नियमों के तहत सीट बेल्ट लगा रखा था और दुपहिया वाहन चालकों ने हेलमेट लगा रखा था, उन्हें पुलिस ने गुलाब का फूल देकर कर सम्मानित किया.
वहीं, जिन वाहन चालकों ने यातायात नियमों के तहत सीट बेल्ट व हेलमेट नहीं लगा रखा था, उनकाे माला पहनाकर स्वागत करते हुए भविष्य में सीट बेल्ट लगाने और हेलमेट पहनने की हिदायत दी गई. साथ ही, आगामी दिनों में भारी जुर्माना वसूली की कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी गई. सड़क सुरक्षा अभियान के तहत मकराना डिप्टी एसपी सुरेश कुमार सावरिया, थानाधिकारी मकराना रोशनलाल सामरिया ने वाहन चालकों को यातायात संबंधित नियमों की जानकारी दी. दोनों अधिकारियों ने बिना रिफ्लेक्टर वाले वाहनों के रिफ्लेक्टर भी लगाए.