नागौर. शादी की खुशियां उस वक्त मातम में बदल गईं जब सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक बाइक सवार तीन दोस्त किसी शादी समारोह में शामिल होने के लिए चुई से बांठडी जा रहे थे. इस दौरान उनकी बाइक फिसल गई और वो सड़क पर गिर गए. हादसा बड़ी खाटू थानांतर्गत सांजू रोड पर मातेश्वरी होटल के पास हुआ.
मातम में बदली खुशियां : शादी में जा रहे 3 दोस्तों की बाइक सड़क पर फिसली...एक की मौत, 2 की हालत गंभीर - one died in nagaur
नागौर जिले के बड़ी खाटू इलाके में सांजू रोड पर सड़क हादसे लगातार बढते जा रहे हैं. सोमवार रात में हुए एक सड़क हादसे में शादी में शिरकत करने जा रहे बाइक सवार युवक की मौत हो गई व उसके दो साथी गंभीर घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए अस्पतला में भर्ती करवाया गया है.
बाइक सवार पर चुई निवासी राजू गुर्जर, गजेंद्र सिंह व मनोज किसी शादी में शामिल होने चुई से डीडवाना उपखंड के बांठडी जा रहे थे. इस दौरान उनकी बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई और वो सड़क पर गिर गए. जिसके चलते बाइक सवार राजू गुर्जर की मौके पर ही मौत हो गई व गजेंद्र सिंह और मनोज सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए.
हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची बड़ी खाटू थाना पुलिस ने दोनों घायलों को छोटी खाटू सीएचसी भिजवाया, जहां दोनों घायलों का प्राथमिक उपचार कर उन्हें डीडवाना रेफर कर दिया है. शव को छोटी खाटू सीएचसी की मॉर्चरी में रखवाया गया, जहां मंगलवार यानी आज पोस्टमार्टम होगा. हादसे की सूचना परिजनों को दे दी गई है.