नागौर. जिला सहित प्रदेश के लिए मंगलवार का दिन भारी रहा. चित्तौड़गढ़ के बाद अलसुबह झाड़ेली गांव के पास नागौर डिपो की एक रोडवेज बस अनियंत्रित होकर पलट गई. इस घटना में करीब एक दर्जन यात्री घायल हो गए. सभी घायलों को डेह सीएचसी में भर्ती करवाया गया हैं. वहीं, तीन लोग गंभीर घायल हैं, जिन्हें नागौर के जेएलएन अस्पताल में रेफर किया गया है.
अनियंत्रित होकर बस तीन बार पलटी :जानकारी के अनुसार ड्राइवर की ओर से बस कंट्रोल नहीं होने से बस सड़क से उतर कर गड्ढे में 3 बार पलटी मारते हुए गिर गई. इस बीच बस के अंदर बैठी सवारियों के सिर और पैरों में गंभीर चोटें आई हैं. ग्रामीणों ने बताया की जब बस पलटी तो चीख-पुकार मच गई. बस के अंदर यात्री जोर-जोर से चिल्लाने लगे. स्थानीय ग्रामीणों ने बस में सवार यात्रियों को दरवाजे और खिड़कियों से बाहर निकाला. इस दुर्घटना में कई यात्री गंभीर घायल हो गए, जिनके सिर पर भी चोटें आई हैं.