राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

हादसों का अ'मंगलवार' : चित्तौड़गढ़ के बाद अब नागौर में बस पलटी, कई यात्री घायल

Road Accident in Nagaur, नागौर के झाड़ेली गांव के पास एक बस अनियंत्रित होकर गड्डे में पलट गई. इस घटना में करीब एक दर्जन यात्री घायल हुए हैं. स्थानीय ग्रामीणों ने बस में सवार यात्रियों को दरवाजे और खिड़कियों से बाहर निकाला.

road accident in nagaur
नागौर में बस पलटी

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 28, 2023, 1:49 PM IST

नागौर. जिला सहित प्रदेश के लिए मंगलवार का दिन भारी रहा. चित्तौड़गढ़ के बाद अलसुबह झाड़ेली गांव के पास नागौर डिपो की एक रोडवेज बस अनियंत्रित होकर पलट गई. इस घटना में करीब एक दर्जन यात्री घायल हो गए. सभी घायलों को डेह सीएचसी में भर्ती करवाया गया हैं. वहीं, तीन लोग गंभीर घायल हैं, जिन्हें नागौर के जेएलएन अस्पताल में रेफर किया गया है.

अनियंत्रित होकर बस तीन बार पलटी :जानकारी के अनुसार ड्राइवर की ओर से बस कंट्रोल नहीं होने से बस सड़क से उतर कर गड्ढे में 3 बार पलटी मारते हुए गिर गई. इस बीच बस के अंदर बैठी सवारियों के सिर और पैरों में गंभीर चोटें आई हैं. ग्रामीणों ने बताया की जब बस पलटी तो चीख-पुकार मच गई. बस के अंदर यात्री जोर-जोर से चिल्लाने लगे. स्थानीय ग्रामीणों ने बस में सवार यात्रियों को दरवाजे और खिड़कियों से बाहर निकाला. इस दुर्घटना में कई यात्री गंभीर घायल हो गए, जिनके सिर पर भी चोटें आई हैं.

पढ़ें :टायर फटने से बस पलटी, तीन महिलाओं सहित पांच घायल

तीन नागौर रेफर :अस्पताल चौकी से मिली जानकारी के अनुसार हादसे की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंच 12 से ज्यादा घायलों सीएचसी में भर्ती करवाया. वहीं, तीन गंभीर घायलों को नागौर जेएलएन अस्पताल में रेफर किया गया हैं. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ये हुए हैं घायल : इस हादसे में वीरेंद्र सिंह पुत्र शक्ति सिंह निवासी नागौर, लाडू देवी, सज्जन कवर, मैना पत्नी सत्यनारायण निवासी नागौर, सुमित्रा पत्नी सुरेश निवासी झाड़ेली, भाविनी पुत्री सुरेश निवासी झाड़ेली, योगी जाट, शारदा निवासी ऐवाद, मुकेश पारासर पुत्र सत्यनारान निवासी नागौर, इमरान निवासी मुंडवा, छोटू देवी पत्नी भंवर सिंह निवासी झाड़ेली घायल बताए जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details